IND vs NZ: जानें कैसा होगा मुंबई का मौसम का हाल, क्या होगी छक्कों-चौकों की बारिश या पानी की
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1958936

IND vs NZ: जानें कैसा होगा मुंबई का मौसम का हाल, क्या होगी छक्कों-चौकों की बारिश या पानी की

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार 2 बजे से खेला जाएगा.

 

IND vs NZ: जानें कैसा होगा मुंबई का मौसम का हाल, क्या होगी छक्कों-चौकों की बारिश या पानी की

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार  दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. टीम टूर्नामेंट में 9 के 9 मुकाबलों को जीतकर प्वाइंट टेवल पर नंबर वन पर काबिज है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को 9 में से 5 मुकाबले जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है.

फैंस को सता रही बारिश की चिंता 
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल काफी रोमांचक होगा, लेकिन क्रिकेट फैंस को मुंबई का मौसम परेशान कर रहा है.  फैंस के मन में लगातार यह सवाल बना हुआ है कि कल का मैच कहीं बारिश की भेंट न चढ़ जाए. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच बारिश की चपेट में आ चुका है. इसलिए बहुत से फैंस को ये डर सता रहा है कि कल के मैच में कहीं बारिश न दखल दे. क्योंकि साल 2019 में पिछला वर्ल्ड कप जो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस मुकाबले को पूरा करने के लिए मैच रिजर्व डे में खेला गया था. वहां की ओवरकास्ट कंडीशन के कारण न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी, जिसके कारण भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया था और भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: अर्जुन रणतुंगा ने जय शाह को ठहराया श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सस्पेंशन का जिम्मेदार, BCCI पर लगाए ये गंभीर आरोप

जानें कैसा होगा 15 नवंबर का मौसम 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 तारीख को मुंबई में मौसम खुला रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. ऐसे में कल के मैच में बारिश जैसी कोई संभावना नहीं दिख रही है. 

भारतीय टीम साल 2019 का हिसाब-किताब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, क्योंकि साल 2019 में न्यूजीलैंड की टीम ही थी, जिसने भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को तोड़ा था. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. वहीं इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को करीबी मुकाबले में हराकर वर्ल्ड की ट्रॉफी अपने नाम की थी.