Delhi News: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की अब मुश्किलें बढ़ने वाली है. ED की टीम अमानतुल्लाह के घर पर रेड मारने के लिए पहुंची, लेकिन उन्होंने ED की टीम को अपने घर के अंदर घुसने से रोका. ईडी के साथ लोकल पुलिस नहीं थी.
Trending Photos
Amanatullah Khan: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की अब मुश्किलें बढ़ने वाली है. ED की टीम अमानतुल्लाह के घर पर रेड मारने के लिए पहुंची, लेकिन उन्होंने ED की टीम को अपने घर के अंदर घुसने से रोका. ईडी के साथ लोकल पुलिस नहीं थी. ऐसे में लोकल पुलिस को बुलाया गया. वक्फ बोर्ड केस में ED की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची है.
सामने आई संजय सिंह की प्रतिक्रिया
इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक्स पर वीडियो जारी कर पोस्ट में लिखा है कि ईडी की निर्दयता को देखिये. अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए है. उन्होंने आगे के लिए समय मांगा. उनकी सांस का ऑपरेशन हुआ है. उनकी सांस को कैंसर है. घर में सुबह-सुबह धावा बोलने के लिए पहुंच गये. अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है. मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है.
ED की निर्दयता देखिये @KhanAmanatullah पहले ED की जाँच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय माँगा, उनकी Mother In Law को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुँच गये।@KhanAmanatullah के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों… pic.twitter.com/GyhduaghJB
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2024
अमानतुल्लाह खान एक्स पर जारी किया पोस्ट
अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीड़िया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे घर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे है. अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है. मुझे और आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. ईमानदारी की आवाम की खिदमत करना गुनाह है? आख़िर ये तानाशाही कब तक?.
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
सामने आई मनीष सिसोदिया की भी प्रतिक्रिया
आप नेता मनीष सिसोदिया का भी इस मामले में बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ईडी का बस अब यही काम रह गया है. बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो और तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं, उसको गिरफ्तार करके जेल में डाल दो.
ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो. https://t.co/5XiGraftHV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!