नया साल 2023 आ चुका है और मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं 4 जनवरी से और भी भीषण सर्दी पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: नए साल को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड का अलर्ट जारी किया था. राजधानी दिल्ली मैं भारी ठंड के अलर्ट के बाद आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 4 जनवरी से कोल्डवेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मेष, सिंह और कुंभ राशि के लिए आज का दिन है खास, मिलेगी बड़ी सौगात
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 4 तारीख को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तो वहीं 5 तारीख को 4 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने लगातार 5 तारीख तक कोहरे, ठंड और कोल्ड वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने का एक बड़ा कारण पहाड़ों में बर्फबारी होना भी है. हिमाचल प्रदेश, कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. पहाड़ों पर हो रही इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में हो रहा है. इसी वजह से उत्तर पश्चिमी भारत के राज्यों में घना कोहरा होता है.
अगर हम AQI की बात करें तो आज दिल्ली का औसत AQI 297 के आसपास दर्ज किया गया है. एनसीआर कि अगर हम बात करें तो आज फरीदाबाद में AQI 292, गुरुग्राम में AQI 201, गाजियाबाद में AQI 256, ग्रेटर नोएडा में AQI 285 और नोएडा में AQI 254 दर्ज किया गया.