Weight Loss Tips: आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में लोग अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाते. जिस वजह से लोग मोटे होने लगते हैं. लोग इसी मोटापे से छुटकारा पाने के लिए कई उपाय भी अपनाते हैं, लेकिन कई लोगों पर इन उपायों का कोई असर नहीं पड़ता है. वैसे बाजार में वजन कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन इनके सेवन से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. मोटापे से छुटकारा पाने के लिए कुछ ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं, जिसके सेवन से आसानी से वजन कम किया जा सकता है. आंवले और एवोवेरा का जूस पीने से वजन आसानी से कम कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वजन कम करे के पिएं ये जूस-


ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: वजन कम करना है तो नाश्ते के लिए ये है बेस्ट रेसिपी, जानें इसे बनाने का तरीका


 


आंवला और एलोवेरा जूस पीने के फायदे-(Benefits of Amla and Aloe vera Juice)
एलोवेरा और आंवला का जूस का सेवन करने से वजन करने में फायदेमंद और लाभदायी होता है. साथ ही इससे डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी भी दूर करने में मदद करता है. इस जूस के सेवन से शरीर में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए भी एलोवेरा और आंवले का जूस मददगार होता है. इसके सेवन से लिवर और हार्ट भी हेल्दी रहता है.


वजन कम करने के लिए इस तरह पिएं आंवला और एलोवेरा का जूस
वजन वजन कम करने के लिए एलोवेरा और आंवले का जूस कई तरीके से पिया जा सकता है. इस जूस का सेवन सुबह खाली पेट करना ज्यादा फायदेमंद होता है. जूस पीने से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है और कई फायदे मिलते हैं. इसका सेवन करने के लिए रोजाना दो चम्मच एलोवेरा और आंवला जूस को एक गिलास पानी में मिलाकर पी सकते हैं. ऐसा करने से वजन आसानी से कम हो सकता है.