कॉन्वेंट से स्कूलिंग, सिम्बॉयसिस से LLB और बॉस्टन से LLM हैं गालीबाज वकील मैडम भव्या रॉय
नोएडा की विशटाउन सोसाइटी में महिला वकील ने गार्ड के साथ बदतमीजी की थी. गाली-गलौज के साथ ही गार्ड को कॉलर पकड़ कर धमकाया था.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा की जेपी विशटाउन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी, गाली-गलौज करने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. गालीबाज महिला भव्या रॉय जब पुलिस की गिरफ्त में आई तो उसका सारा गुरूर चकनाचूर हो गया. सिक्योरिटी गार्ड के साथ जो उसके तेवर थे वो सब पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद काफूर ही हो गए. उसके हाव-भाव, भाषा गर्म तेवर में बदलाव देखने को मिला. पुलिसकर्मियों के सामने वह चुपचाप और मुंह लटकाए और बेबस नज़र आई.
कहां से पढ़ाई की?
खुद को साकेत कोर्ट का वकील बताने वाली भव्या रॉय काफी पढ़ी-लिखी और हाई प्रोफाइल हैं. मीडिया सोर्स की मानें तो उसने दिल्ली के कार्मेल कॉन्वेंट से स्कूलिंग की है. सिम्बॉयसिस से LLB. उसके बाद दुनिया की टॉप यूनवर्सटीज़ में शामिल बॉस्टन से LLM की डिग्री हांसिल की. चार साल में इंडिया की टॉप लीगल फर्म में बतौर कन्सल्टंट और एसोसिएट रहीं.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने की शिकायत
जब इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब दिल्ली महिला आयोगी की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये महिला सरेआम इस गार्ड से इतनी गुंडागर्दी और गाली गालौच कर रही है. ये किस प्रकार का घटियापन है. साथ ही नोएडा पुलिस को टैग करके कहा कि इस महिला के खिलाफ सख्त कार्यवाही बहुत ज़रूरी है. और जब 22 अगस्त को गालीबाज महिला भव्या रॉय की ताजा तस्वीरें पुलिस के साथ सामने आई. तब दिल्ली महिला आयोगी की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल का फिर से रिएक्शन सामने आया. स्वाति मलीवाल बोलीं कि बदतमीजी और गुंडागर्दी का अंत कुछ इस प्रकार हुआ. स्वाती मलीवाल के ट्वीट के सामने आने के बाद काफी लोगों के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर सामने आने लगे हैं. और सभी लोग महिला की निंदा कर रहे हैं.
श्रीकांत त्यागी पार्ट 2 : 'गालीबाज' महिला गार्ड से बोली-काट दूंगी प्राइवेट पार्ट
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नोएडा एक सोसाइटी की भव्या रॉय ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली-गलौज, मारपीट और बदसलूकी की थी. लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अरेस्ट करने की मांग की. इसके बाद सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने महिला भाव्या रॉय के खिलाफ FIR दर्ज की. फिर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
किन-किन धाराओं में किया गया अरेस्ट
नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि भाव्या के खिलाफ IPC की धारा 153-A (पूजा के स्थान आदि में किया गया अपराध), IPC की धारा 323 (जानबूझ कर किसी को स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), IPC की धारा 504 (किसी व्यक्ति को उकसाने के इरादे से जानबूझकर उसका अपमान करना), IPC की धारा 505(2) (विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करना), IPC की धारा 506 (किसी को धमकी देना) के तहत केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद भाव्या को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने भव्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ओमैक्स सोसाइटी में पेड़ उखाड़ने वाले लोगों की ऊपर तक शिकायत, वन विभाग है तलाश में
RWA ने खाली कराया फ्लैट
आपको बता दें कि गालीबाज महिला भव्या रॉय पेशे से वकील है. वह दक्षिणी दिल्ली के साकेत कोट में वकालत करती है. भव्या रॉय ने जेपी विशटाउन सोसायटी में तीन महीने पहले ही 901 नंबर का फ्लैट किराए पर लिया था. वहीं, इस मामले के बाद RWA ने उसे फ्लैट खाली करने के लिए कह दिया है.