Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने महिलाओं वोटरों को रिझाने के लिए बड़ा दांव खेल दिया है. पार्टी ने गुरुवार को महिलाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं की. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना लागू हो गई है.
Trending Photos
Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना को लागू कर दिया है.. मुख्यमंत्री आतिशी और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा की है. यह योजना महिलाओं के लिए विशेष रूप से बनाई गई है, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: युवती ने अपने चचेरे भाई पर ही लगाया रेप का फर्जी आरोप, सच्चाई आई सामने
योजना का वित्तीय पहलू
केजरीवाल ने बताया कि योजना का वित्तीय लाभ चुनाव के बाद ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार दोबारा बनती है, तो हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाएंगे. यह राशि महंगाई को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई गई है. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि कई महिलाओं ने महंगाई के कारण 1000 रुपए की राशि को अपर्याप्त बताया. इसीलिए, सरकार ने इसे बढ़ाकर 2100 रुपए करने का निर्णय लिया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सम्मान योजना को कैबिनेट ने पास कर दिया है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी.
केजरीवाल से साधा भाजपा पर निशाना
केजरीवाल ने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हमेशा दिल्ली सरकार की मुफ्त योजनाओं पर सवाल उठाती है. उन्होंने भाजपा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुफ्त बिजली और पानी देने की बातें करने वाले यह नहीं समझते कि इन सेवाओं के लिए पैसे कहां से आते हैं. केजरीवाल ने महिलाओं से कहा कि जब कोई पूछे कि पैसे कहां से आएंगे, तो उन्हें बताएं कि 'हमारा केजरीवाल जादूगर है.