अपने जीवन की खास महिलाओं को ये चुनिंदा मैसेज भेजकर दें International Women's Day की बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2144997

अपने जीवन की खास महिलाओं को ये चुनिंदा मैसेज भेजकर दें International Women's Day की बधाई

International Women's Day 2024: फूलों पर बरसती हूं, कभी सूरत-ए-शबनम, बदली हुई रुत में कभी सावन की झड़ी हूं. औरत हूं मगर सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूं. ऐसे ही खास बधाई संदेशों से दें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई. 

अपने जीवन की खास महिलाओं को ये चुनिंदा मैसेज भेजकर दें International Women's Day की बधाई

Women's Day 2024: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश और समाज में महिलाओं के योगदान को उजागर करना है. दरअसल, परिवार और समाज के निर्माण में जितना योगदान पुरुषों का होता है, उतना ही महिलाओं का भी. लेकिन फिर भी महिलाओं को पुरुषों के समान बराबरी का दर्जा नहीं मिल पाता. हालांकि, समय के साथ इसमें बदलाव जरूर आया है, लेकिन आज भी देश में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रही हैं.

महिला दिवस 2024 की थीम
हर साल महिला दिवस एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल महिला दिवस की थीम इंस्पायर इंक्लुजन (Inspire Inclusion) रखी गई है. इसका अर्थ है महिलाओं के महत्व को समझने के लिए लोगों को जागरूक करना.

महिला दिवस पर अगर आप भी अपने जीवन की खास महिलाओं को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है. महिला दिवस के मौके पर आप अपनी मां, बहन, पत्नी, ऑफिस में काम करने वाली महिला सहकर्मियों को रोचक और प्रेरक कोट्स भेजकर महिला दिवस की बधाई दे सकते हैं. 

International Women's Day 2024 Wishes

1. जन्म देती है तुम्हें, तुम्हें हर बला से बचाती है.
जो तुम्हारी लंबी उम्र के लिए सजदे करती है, वह नारी कहलाती है.
Happy Women's Day 2024

2. दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं 
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई.
Happy Women's Day 2024

3. नारी ही शक्ति है नर की, नारी ही शोभा है घर की
जो उसे उचित सम्मान मिले, घर में खुशियों के फूल खिलें.
Happy Women's Day 2024

4. क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर है,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर है.
Happy Women's Day 2024

5. प्रेम अधूरा औरत के बिना, मान अधूरा औरत के बिना.
घर अधूरा औरत के बिना, संसार अधूरा औरत के बिना.
Happy Women's Day 2024

6. मुस्कराकर, दर्द भुलाकर
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली
वो शक्ति हैं एक नारी.
Happy Women's Day 2024

7. नारी का सम्मान जहां है,
संस्कृति का उत्थान वहां है.
Happy Women's Day 2024

8. फूलों पर बरसती हूं, कभी सूरत-ए-शबनम, बदली हुई रुत में कभी सावन की झड़ी हूं.
औरत हूं मगर सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूं, इक सच के तहफ़्फ़ुज़ के लिए सब से लड़ी हूं.
Happy Women's Day 2024