MI vs DC: आज इतिहास रचने उतरेंगी दिल्ली और मुंबई की टीम, जानें किसका पलड़ा है भारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1627092

MI vs DC: आज इतिहास रचने उतरेंगी दिल्ली और मुंबई की टीम, जानें किसका पलड़ा है भारी

WPL 2023 Final MI-W vs DC-W: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL) का फाइनल मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.

MI vs DC: आज इतिहास रचने उतरेंगी दिल्ली और मुंबई की टीम, जानें किसका पलड़ा है भारी

WPL 2023 Final MI vs DC: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL) का फाइनल मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच  मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग और मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में हैं. साथ ही विमेंस प्रीमियर लीग की प्राइज मनी 10 करोड़ रुपये है, जिसमें जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), मरिज़ैन कप्प, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, जसिया अख्तर, लौरा हैरिस, तारा नॉरिस, मिन्नू मणि, अपर्णा मंडल, तीता साधु, स्नेहा दीप्ति.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (w), नेट साइवर-ब्रंट, मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, हीथर ग्राहम,नीलम बिष्ट, प्रियंका बाला, क्लो ट्राइटन, धारा गुर्जर, सोनम यादव.

विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का सफर
मुंबई इंडियंस ने WPL में  9 मैच खेले हैं, जिसमें 7 मुकाबलों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम में सबसे ज्यादा रन हेली मैथ्यूज ने बनाए हैं.  

विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का सफर
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मुकाबलों में टीम को जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टीम में सबसे ज्यादा रन कप्तान मेग लैनिंग ने बनाए हैं. 

जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बौछार
विमेंस प्रीमियर लीग की प्राइज मनी 10 करोड़ रुपये है, जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये और उपविजेता टीम को 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. साथ ही तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम यूपी वॉरियर्स को एक करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए जाएंगे.