Yamunanagar Murder News: प्रदीप और अनिल अच्छे दोस्त थे और एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे. इसी दौरान अनिल और प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी के बीच अवैध संबंध बन गए. इन संबंधों के कारण दोनों ने अपने जीवनसाथियों को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई
Trending Photos
Yamunanagar Crime News: हरियाणा के जिला यमुनानगर में हुए डबल मर्डर केस ने दोस्ती और पति पत्नी जैसे पाक रिश्तों को भी शर्मसार कर दिया. बिलासपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप कुमार और उसके दोस्त अनिल कुमार की पत्नी सुनीता दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुरुआत में यह बताया गया कि प्रदीप और सुनीता की मृत्यु किसी दवा की ओवरडोज के कारण हुई है. मगर सुनीता के परिवार को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी.
सीआईए-2 के प्रभारी, एसआई राजकुमार ने बताया कि प्रदीप और अनिल अच्छे दोस्त थे और एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे. इसी दौरान अनिल और प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी के बीच अवैध संबंध बन गए. इन संबंधों के कारण दोनों ने अपने जीवनसाथियों को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. पहले सीमा ने अनिल के साथ मिलकर अपने पति प्रदीप को नशे की दवाइयों की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया. फिर यही खूनी खेल सुनीता के साथ खेला गया. प्रदीप को रास्ते से हटाने के बाद अब अनिल की पत्नी सुनीता दोनों को रड़क रही थी लिहाजा अनिल ने अपनी पत्नी सुनीता को भी इसी तरीके से मार डाला. सुनीता के परिजनों ने जब पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, तो सीआईए-2 ने पूरे केस की गहनता से जांच की और इस खौफनाक डबल मर्डर केस से पर्दा उठ गया.
ये भी पढ़ें: मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं, कनाडा उच्चायोग के बाहर हिंदू और सिख का प्रदर्शन
बहरहाल सीआईए-2 के इंचार्ज राजकुमार ने कहा कि अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और सीमा की तलाश जारी है. इस मामले में यह भी जांच हो रही है कि किस नशीली दवा का इस्तेमाल किया गया और कहां से खरीदी गई. पुलिस का मानना है कि इस केस में कुछ और राज भी सामने आ सकते हैं.
INPUT: KULWANT SINGH