Yamunanagar News: हरियाणा के यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज से उत्तर प्रदेश की तरफ पानी डायवर्ट किया गया है. इससे दिल्लीवासियों को राहत मिलेगी और यमुना नदी का जलस्तर घटेगा.
Trending Photos
Yamunanagar News: हथिनी कुंड बैराज पर आज सुबह से पानी करीब 55 हजार क्यूसेक पर चल रहा है. बैराज पर 18 में से 5 गेट को बंद कर दिया है. पानी का कुछ हिस्सा हरियाणा और यूपी की तरफ डायवर्ट किया गया है.
बता दें कि दिल्ली के लिए खुशी की बात ये है कि हथिनी कुंड बैराज पर पानी का जलस्तर लगातार कम हो रहा है. आज सुबह से पानी का लेवल 50 हजार से 55 हजार क्यूसेक है, जिसके चलते अब हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में महज 44 हजार क्यूसिक पानी ही डायवर्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही पश्चिमी यमुना की तरफ 10 हजार क्यूसेक पानी का रूख किया गया है और ईस्ट यमुना की तरफ महज 1 हजार पानी डायवर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: सौरभ भारद्वाज का केंद्र सरकार का गंभीर आरोप, कहा- दिल्ली में करना चाहती है पुलवामा जैसा हमला
बता दें कि अब चाहे यमुनानगर हो या हरियाणा के बाकि जिले जंहा यमुना का पानी लगता है ओर चाहे फिर दिल्ली सभी के सभी महफूज है. ऐसे में अब पानी का स्तर कम हुआ है तो हरियाणा और यूपी की तरफ भी पानी का रूख किया गया है. आपको बता दें कि 1 लाख क्यूसेक पर मिनी फ्लड घोषित किया जाता है. इससे नीचे पानी का स्तर होने पर पश्चिमी और ईस्ट यमुना की तरफ पानी डायवर्ट किया जाता है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर यमुनानगर में बने हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ दिया गया था. इसकी वजह से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. वहीं दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हथिनी कुंड बैराज का पानी दिल्ली की तरफ जानबूझकर छोड़ा गया है. वो चाहते तो इसे यूपी की तरफ भी छोड़ सकते थे. वहीं अब बैराज के 18 में से 5 गेट के पानी बंद कर दिया है. वहीं पानी का रुख दिल्ली की तरफ से हटाकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तरफ कर दिया है. इससे दिल्ली वालों को अब बाढ़ का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Input: Kulwant Singh