WhatsApp की नई पॉलिसी पर लोगों ने दिए ये रिएक्शन, देखें Ground Report
WhatsApp ने हाल ही में अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है. जिसके बाद से ही लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. इसी के चलते ज़ी न्यूज ने फील्ड में उतरकर लोगों से उनके विचार जानने की कोशिश की. ये समझने चाहा कि आखिर लोग कितना इससे प्रभावित होंगे.
नई दिल्ली: अचानक कोई आकर जब आपसे आपकी फोटो, वीडियो, नंबर आदि दिखाने को बोले तो कैसा लगता है? वहीं जब कोई आपकी हर चीज पर नजर रखने के लिए पीछे पड़ जाए तो क्या होगा? WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी ने यूजर्स को यही फील करवाया है. वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को अपडेट करते हुए यूजर्स के फोन पर नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है.
लीक हो सकता है WhatsApp का डेटा?
इस नोटिफिकेशन में आपको सिर्फ Accept का बटन नजर आएगा. यानी अगर आपको वॉट्सऐप यूज करना है तो ये पॉलिसी Accept करनी ही होगी. ऐसे में यूजर्स को संदेह है कि Whatsapp इस्तेमाल करने वालों का सारा डेटा लीक हो सकता है और प्राइवेसी खत्म हो सकती है. ऐसे में ZEE NEWS ने फील्ड में उतरकर लोगों से बातचीत करने का फैसला किया. वीडियो में देखें लोगों ने क्या कहा...'
WhasApp ने बताई असली वजह
इन पॉलिसी को लेकर काफी अफवाहें भी सामने आने लगी थीं, जिसकी सच्चाई जाननें के लिए हमने व्हाट्सऐप (WhatsApp) के अधिकारियों से भी बात की. उन्होंने कहा कि 'हमने अक्टूबर 2020 में सूचित किया था कि वॉट्सऐप के बिजनेस विजन के हिस्से के रूप में छोटे व्यवसायों को बेहतर ढंग से सक्षम करने के लिए हम अपनी सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीति को अपडेट कर रहे हैं, क्योंकि हम छोटे व्यवसाय से की मदद के लिए नए सुरक्षा नियम बनाए हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि टेक इंडस्ट्री (Tech Industry) में सिक्योरिटी पॉलिसी में बदलाव होना सामान्य बात है.'
Privacy को नहीं होगा कोई खतरा
यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर वॉट्सऐप (WhatsApp) ने कहा, 'यूजर्स की निजता का सम्मान और रक्षा करना हमारे डीएनए (DNA) में है. जब हमने वॉट्सऐप शुरू किया, तब से हमने अपनी सेवाओं को मजबूत गोपनीयता सिद्धांतों के साथ बनाए रखा है.'
LIVE TV