नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रैक्टर परेड के नाम पर 26 जनवरी को हिंसा (Farmer Violence) करने वाले दंगाइयों की पहचान शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फॉरेंसिक टीम की मदद से हिंसा करने वाले फोटो को साफ करवाना शुरू कर दिया है.


क्राइम ब्रांच को हिंसा के कई वीडियो मिले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्राइम ब्रांच को 26 जनवरी को किसानों की हिंसा (Farmer Violence) के कई वीडियो मिले हैं. पुलिस (Delhi Police) ने वीडियो एनेलेटिकल और फॉरेंसिक टीम की मदद से इन वीडियोज में दिख रहे धुंधले चेहरों को साफ करवाया है. 



दंगा करते हुए कई उपद्रवी वीडियो में कैद


इसमें दंगा करते हुए 12 लोगों के चेहरे दिख रहे हैं. इन उपद्रवियों के हाथों में लाठी-डंडे भी दिख रहे है. इन उपद्रवियों ने लाल किला समेत कई जगहों पर जमकर हिंसा (Farmer Violence) और पुलिस वालों पर हमले किए थे. फोटो साफ होने के बाद आरोपियों के चेहरे साफ तौर पर पहचाने जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Farmer Violence न रोक पाने पर Delhi Police पर गिरी गाज, इन अधिकारियों के हुए तबादले


फॉरेंसिक टीम ने वीडियो को साफ किया


पुलिस के मुताबिक जांच की शुरुआत करते हुए इन फोटोज को साफ करवाया गया है. पुलिस के पास हिंसा (Farmer Violence) से जुड़े कई वीडियोज हैं. जिन्हें वह अपनी फॉरेंसिक टीम से साफ करवा रही है. ऐसे में किसान हिंसा से जुड़े और दंगाइयों के चेहरे भी लोगों के सामने आ सकते हैं. 


LIVE TV