Farmer Violence न रोक पाने पर Delhi Police पर गिरी गाज, इन अधिकारियों के हुए तबादले
Advertisement
trendingNow1840540

Farmer Violence न रोक पाने पर Delhi Police पर गिरी गाज, इन अधिकारियों के हुए तबादले

दिल्ली में किसानों की हिंसा  (Farmer Violence) न रोक पाने पर पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है. दिल्ली एलजी अनिल बैजल के आदेश पर दिल्ली में कई आला पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं.

26 जनवरी को दिल्ली में हिंसा करते किसान प्रदर्शनकारी (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ 26 जनवरी को दिल्ली में हुई किसानों की हिंसा (Farmer Violence) न रोक पाने पर सरकार ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अफसरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) के आदेश पर दिल्ली में कई  DCP और एडिशनल DCP के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं. 

  1. इन अधिकारियों को मिली नई तैनाती
  2. अरुणाचल प्रदेश से  IPS ईशा पांडे की हुई वापसी
  3. आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों का ट्रांसफर

इन अधिकारियों को मिली तैनाती

दिल्ली सरकार के गृह विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी एलके गौतम की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पश्चिम जिले के डीसीपी IPS दीपक पुरोहित का भी ट्रांसफर किया गया है. उनको प्रमोशन के साथ एडिशनल सीपी हेड क्वार्टर (PHQ) भेजा गया है. वहीं, डीसीपी हेड क्वार्टर (PHQ) 2008 बैच के IPS अधिकारी चिन्मय बिश्वाल को डीसीपी (क्राइम) नियुक्त किया गया है. DCP क्राइम की जिम्मेदारी अभी तक IPS मोनिका भारद्वाज संभाल रही थीं. 

अरुणाचल प्रदेश से  IPS ईशा पांडे की हुई वापसी

नए फेरबदल में अरुणाचल प्रदेश से 2010 बैच की IPS अधिकारी ईशा पांडे की दिल्ली वापसी की गई है. उन्हें दिल्ली में  डीसीपी (पीसीआर) का प्रभार दिया गया है. वहीं आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की डीसीपी IPS उर्विजा गोयल को  DCP वेस्ट जिला नियुक्त किया गया. सिंघु बॉर्डर पर उपद्रवियों (Farmer Violence) और किसान आंदोलन को काबू नहीं करने के चलते आउटर नॉर्थ जिला के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी-1 दोनों आईपीएस अफसरों का ही ट्रांसफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: काम कर गया Rakesh Tikait का मंच पर रोना, गाजीपुर बॉर्डर पर फिर से जुटने लगे किसान

आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों का ट्रांसफर

आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा को वहां से ट्रांसफर कर डीसीपी (सिक्योरिटी)  नियुक्त किया गया है. अब उनकी जगह आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट का जिम्मा अरुणाचल प्रदेश से ट्रांसफर होकर आने वाले IPS राजीव रंजन सिंह को सौंपा गया है. आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी-1 IPS घनश्याम बंसल का भी ट्रांसफर किया गया है. उनको नया  DCP ट्रैफिक नियुक्त किया गया है. उनकी जगह अंडमान एवं निकोबार से दिल्ली बुलाए गए IPS मनोज सी को एडिशनल  DCP आउटर नॉर्थ नियुक्त किया गया है.

LIVE TV

Trending news