Delhi Assembly Election 2025: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में हैं और 20 नवंबर को मतदान होना है. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की चर्चा तेज होने लगी है और कई दशकों से सत्ता से बाहर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस बार उम्मीद है कि जनता दिल्ली में कमल खिलाने जा रही है. वहीं, पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) को अपने कामों पर भरोसा है कि वह दिल्ली की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ लौटेगी. लेकिन, इस बीच सबसे बड़ा सवाल है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सामने विधानसभा चुनाव में बीजेपी किसे उतारेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी इन 3 नेताओं पर खेल सकती है दांव!


दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस सीट पर केजरीवाल को मात देना चाहेगी और इसके लिए बीजेपी मजबूत उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में है. बीजेपी का एक वर्ग चाहता है कि केजरीवाल के सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को विधानसभा चुनाव में उतारा जाए.


वहीं, नई दिल्ली से 2024 में लोकसभा का चुनाव जीतने वाली बांसुरी स्वराज भी भाजपा के लिए एक विकल्प है. बांसुरी स्वराज की पकड़ युवाओं और महिलाओं में काफी ज्यादा है और वह दिल्ली के विभिन्न मुद्दों पर आम आदमी पार्टी पर हमलावर भी रहीं हैं. इसके अलावा तीन बार लोकसभा का चुनाव जीतने चुके मनोज तिवारी को भी भाजपा केजरीवाल के सामने उतार सकती है. कहा यह भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिन सांसदों का टिकट काटा गया था, उन्हें विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट दिया जाएगा.


नई दिल्ली से 3 बार चुनाव जीत चुके हैं केजरीवाल


नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार जीतते आए हैं. केजरीवाल इस सीट पर साल 2013, 2015 और 2020 में चुनाव जीत चुके हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि 2014 और 2019 में नई दिल्ली की लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आई थी. लेकिन, इस सीट पर जब विधानसभा के चुनाव हुए तो भाजपा उम्मीदवार केजरीवाल के सामने टिक नहीं सके.


भाजपा (BJP) ने साल 2015 में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को मैदान में उतारा था और साल 2020 के चुनाव में सुनील कुमार यादव (Sunil Kumar Yadav) को, लेकिन दोनों बार केजरीवाल जीतने में कामयाब रहे. कहा जा रहा है कि केजरीवाल एक बार फिर अपनी सुरक्षित सीट नई दिल्ली से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अगर ऐसा होता है तो वह चौथी बार इस सीट से चुनाव लडेंगे। केजरीवाल जहां जीत का चौका मारने के लिए मैदान में होंगे.


बीजेपी की ओर से कौन होगा सीएम का चेहरा?


दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, यह अभी तय नहीं है. लेकिन, आम आदमी पार्टी को कमजोर करने के लिए भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)