नई दिल्ली : आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने बृहस्पतिवार को बृहस्पतिवार को कहा कि देश में एक करोड़ मकानों की मांग है और 2022 तक सबको आवास उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा में पूनम महाजन के प्रश्न के लिखित उत्तर में पुरी ने कहा कि राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में आवास की मांग संबंधी सर्वेक्षण के मुताबिक करीब एक करोड़ मकानों की जरूरत है.



उन्होंने कहा कि 81 लाख मकानों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है और जिनमें से 47 लाख से अधिक मकानों का निर्माण जारी है. मंत्री ने कहा कि 2022 तक सभी आवासों के निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा.