सीकर: इस समय जब देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से प्रभावित है, तब आप राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले के इस गांव से काफी कुछ सीख सकते हैं. इस गांव का नाम है सुखपुरा (Sukhpura), जहां 3 हजार लोग रहते हैं लेकिन इस गांव में आज तक एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ.


सुखपुरा गांव कोरोना को कैसे हरा रहा है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी वजह है कि इस गांव के लोगों का अनुशासन और सावधानी. पिछले साल जब देश में लॉकडाउन लगा था, तब इन लोगों ने गांव के सभी रास्तों पर एंट्री गेट बना दिए थे और बाहर से आने वाले लोगों की जांच शुरू कर दी थी.


ये भी पढ़ें- हवा में कैसे फैलता है कोरोना वायरस, जानिए The Lancet की रिपोर्ट का दावा क्या


हल्के में नहीं ली महामारी


इस काम में प्रशासन ने भी इनकी मदद की. लेकिन जो समझने वाली बात है वो ये कि इन लोगों ने कभी इस महामारी को हल्के में नहीं लिया. क्योंकि अगर ये लोग गम्भीरता नहीं दिखाते तो प्रशासन की मदद का भी कोई फायदा नहीं होता.


VIDEO



पिछले एक साल से इस गांव के लोग कोरोना वायरस को लेकर सभी सावधानियां बरत रहे हैं और इसी का नतीजा है कि यहां कोरोना वायरस का नामो निशान तक नहीं है. आप कह सकते हैं इस गांव के बाहर लोगों ने लक्ष्मण रेखा खींची हुई है, जिसका पालन ये सभी 3 हजार लोग करते हैं.