GK News: गोल है लेकिन Ball नहीं, पूंछ पकड़ कर खेलते हैं बच्चे; क्या आप जानते हैं ऐसे सवालों के जवाब
General Knowledge Questions: हम कहीं भी जाते हैं चाहे स्कूल-कॉलेज हो या किसी परिचित के घर अक्सर वहां कोई न कोई ऐसा शख्स मिल जाता है जो हमसे या बच्चों से सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछने में दिलचस्पी रखता है. ऐसे ट्रिकी सवालों के जरिए लोग IQ लेवल जान लेते हैं.
नई दिल्ली: हम सामान्य जीवन में बहुत सारी चीजें देखते-सुनते या इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर हम इस बात पर ध्यान नहीं दे पाते कि कोई चीज ऐसी है तो क्यों हैं. उसका स्वभाव और गुणधर्म कैसा है. यानी अक्सर लोग हर छोटी-बड़ी सामान्य सी बातों में इनवॉल्व तो होते हैं लेकिन उनसे जुड़े सामान्य ज्ञान के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती.
इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में बच्चे जनरल नॉलेज (General Knowledge) और जनरल अवेयरनेस (GA) के बारे में छोटी क्लास से ही रूबरू होने लगे हैं. कई बार छोटे से सवालों का जवाब बच्चे तो दे देते हैं लेकिन अभ्यास न होने की वजह से बड़े नहीं दे पाते.
क्या आप जानते हैं इन सवालों का जवाब
सवाल1- सुई के ऊपर सुई है और घड़ी में जितने बजने वाले हैं उसमें उतने ही मिनट बाकी है, बताइए आखिर घड़ी में कितना टाइम हुआ है.
जवाब- घड़ी में 9 बजकर 50 मिनट हुआ है, जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी हैं.
सवाल2 - एक लड़की को देख आदमी ने कहा इसकी माता के पिता मेरे ससुर हैं, तो ऐसे में लड़की उस शख्स की कौन है?
जवाब- लड़की उस आदमी की बेटी है.
सवाल3 - भारत के किन दो राज्यों के बीच हाल ही में हुए सीमा विवाद में पुलिस के जवानों की मौत और कई लोग घायल हुए थे?
जवाब- असम और मिजोरम.
GK News: मनुष्य 24 घंटे में कितनी बार सांस लेता है? आपको पता है ऐसे सवालों का जवाब
सवाल4 - बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब- बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है. जो स्टेट में नही बल्कि एक सागर है जिसे बंगाल की खाड़ी के नाम से जाना जाता है.
सवाल5 - गोल है लेकिन गेंद नहीं है, पूंछ पकड़ कर बच्चे खेलते हैं, बताओ क्या?
जवाब- बैलून यानी गुब्बारा.
LIVE TV