अब OTT पर आ रही अक्षय कुमार की 2024 की ये फ्लॉप फिल्म, 7-7 थे बड़े एक्टर फिर भी डूब गई
Advertisement
trendingNow12466297

अब OTT पर आ रही अक्षय कुमार की 2024 की ये फ्लॉप फिल्म, 7-7 थे बड़े एक्टर फिर भी डूब गई

अक्षय कुमार की इस साल एक फिल्म आई थी. जिसने श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 से पंगा लिया था. नतीजा ये हुआ कि फिल्म फ्लॉप हो गई थी. लेकिन अब अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई.

 

खेल खेल में ओटीटी

अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे हैं. इस साल भी उनकी कुछ फिल्में आईं लेकिन हिट न हो सकी.  इसमें से एक थी 'खेल खेल में' जिसमें 7-7 बड़े एक्टर थे. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये हिट नहीं हो सकी थी. अब ये ओटीटी पर आ रही है. चलिए बताते हैं 'खेल खेल में' की ओटीटी रिलीज.

'खेल खेल में' की कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल और एमी विर्क जैसे बेहतरीन कलाकार थे. अब ये फिल्म OTT रिलीज़ के लिए तैयार है.  इस फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज हैं.

किससे था क्लैश
'स्त्री 2' के साथ 'खेल खेल में' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. यही मेकर्स की सबसे बड़ी कमजोरी थी कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से पंगा लिया. नतीजा ये हुआ कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई और 'खेल खेल में' फ्लॉप.

'खेल खेल में' की ओटीटी रिलीज

अब, 'खेल खेल में' 10 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. मतलब कि आप घर बैठे इस फिल्म को एन्जॉय कर सकेंगे. बस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन होना आवश्यक है. वहीं कलेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 40 करोड़ का कारोबार किया था जबकि इसका बजट करीब 100 करोड़ रुपये था.

इस एक्टर के ऑफिस पर कस्टम विभाग का छापा, स्टाफ मेंबर हुआ अरेस्ट, 35 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

'खेल खेल में' के प्रोड्यूसर
'खेल खेल में' के प्रोडक्शन की बात करें तो इसे टी-सीरीज़ और वकाओ फिल्म्स ने प्रजेंट किया था. मतलब कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अश्विन वर्दे, विपुल डी. शाह, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news