Haryana DSP Murder: हरियाणा में खनन माफियाओं में कानून एवं व्यवस्था का कोई डर नहीं रह गया है. नूंह इलाके में खनन माफिया ने डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई तावड़ू में तैनात थे. यहीं की पहाड़ी में उन्हें अवैध खनन की सूचना मिली थी. इसके बाद वह जांच करने पहुंचे. उन्होंने खनन स्थल पर पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन तभी उन्हें डंपर से कुचल दिया गया और उनकी मौत हो गई. यह हादसा पचगांव के पास हुआ है. गनमैन और ड्राइवर सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हादसे पर नूंह पुलिस ने कहा कि घटना के बाद सर्च ऑपरेशन चल रहा है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. डीएसपी सुरेंद्र सिंह की रिटायरमेंट इसी साल होनी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश


घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. डीएसपी की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. नूंह के एसपी और आईजी मौके पर पहुंच गए हैं और मौका-मुआयना जारी है. डीएसपी के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह पहुंचाया गया है, जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.  डीएसपी सुरेंद्र सिंह तावडू गांव सांरगपुर थाना आदमपुर जिला हिसार के रहने वाले थे. वह  12 अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे और इसी साल 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले थे.



खनन रुकवाने पहुंचे थे डीएसपी


जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर 12.10 बजे सुरेंद्र सिंह गुप्त सूचना के आधार पर गांव पचगांव थाना सदर तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की चेकिंग करने गए थे. घटना स्थल पर एक अवैध खनन के डंपर को अपनी गाड़ी आगे लगाकर रोक लिया और खुद नीचे उतर गए. इतनी ही देर में डंपर चालक ने सुरेंद्र सिंह पर सीधा डंपर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 



गृहमंत्री बोले- किसी को नहीं छोड़ेंगे 


नूंह में DSP सुरेंद्र सिंह हत्या के बाद हरियाणा सरकार भी एक्टिव हो गई है. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कार्रवाई के सख्त आदेश दिए गए हैं, जितनी फोर्स लगानी पड़ी लगाएंगे,आसपास के जिलों की फोर्स भी लगानी पड़े तो लगाएंगे. खनन माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा.


खनन माफिया के हमले की हरियाणा में ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार खनन माफियाओं ने अपना दुस्साहस दिखाया है. सोनीपत में अवैध खनन करने वाले गुट ने स्पेशल एन्फोर्समेंट टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था. उन्होंने एक सिपाही को पीटकर घायल कर दिया था और एएसआई की वर्दी फाड़ दी थी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


लाइव टीवी