Dwarka Expressway Project: दिल्ली से गुरुग्राम की बेहतर कनेक्टिविटी बनाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम जारी है.  यह एक्सप्रेवे इस लिहाज से खास है कि यह देश का पहला एलिवेडिट अर्बन एक्सप्रेसवे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली से लेकर हरियाणा के खेड़की धौला तक इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 29 किलोमीटर होगी. इस एक्सप्रेस-वे का 18.9 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में और 10.1 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में पड़ता है.


द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली में एनएच-8 के पास शिवमूर्ति पास से शुरू  होगा और द्वारका के सेक्टर-21 होते हुए गुडगांव के सेक्टर 88, 84, 83 , 99-103 से गुजरते हुए खेड़की धौला टोल प्लाजा के पास तक जाएगा. एक्सप्रेसवे पर दिल्ली एयरपोर्ट को एक सुरंग के जरिए जोड़ा जाएगा


एक्सप्रेसवे की खास बातें
-द्वारका एक्सप्रेसवे में 4 मल्टी लेवल इंटरचेंज (टनल/अंडरपास, एलिवेटेड फ्लाईओवर और फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर) बन रहे हैं.


-इसमें देश की सबसे लंबी 3 शहरी सड़क सुरंग का निर्माण शामिल है. यह शहरी सड़क सुरंग 6 किलोमीटर और सबसे चौड़ी यानि 8 लेन वाली


-इसके निर्माण में 34 मीटर चौड़ी 8 लेन की सिंगल पिलर पर बनी सड़क भी शामिल है.


-इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में 2 लाखी मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल हो रहा है.


निर्माण से होंगे यह फायदे
-गुरुग्राम के साथ दिल्ली के पश्चिमी हिस्से की कनेक्टिविटी बढ़िया हो जाएगी.


-सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक में सुधार होगा.


द्वाराका एक्सप्रेसवे का काम इस साल के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे