Chirag Paswan on Ek Bharat Shrestha Bharat: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के उस बयान से रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन (Farmers Protest) के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार तथा हत्याएं हो रही थीं. Zee News के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' सम्मेलन में चिराग पासवान ने कहा कि कंगना मेरी अच्छी दोस्त हैं और मैं मानता हूं कि वो एक मजबूत इरादों वाली महिला हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कंगना के उस बयान से असहमति जताते हुए खुद को किनारा कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना के बयान पर चिराग ने क्या कहा?


चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को पुरानी मित्र बताते हुए कहा, 'कंगना अपनी सोच रखती हैं और उसको जाहिर करने से कभी हिचकिचाती नहीं हैं. आप उनकी सोच से सहमत या असहमत जरूर हो सकते हैं. हां, लेकिन आज की तारीख में जब वो राजनीति में हैं तो पॉलिटिकल लाइन्स लेने में उनको जरूर सोचना चाहिए. लेकिन, मैं इसमें कोई हस्तक्षेप करने वाला नहीं हूं. ये भारतीय जनता पार्टी का अपना विषय है.'



क्या चिराग का सपना है बिहार का मुख्‍यमंत्री बनना?


इस सवाल पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा, 'मैं बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की लड़ाई लड़ रहा हूं. मैं बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहता हूं. भले ही वो मैं बनाऊं या कोई और बैठकर उन नीतियों को लागू करे.' यूपी में चाचा-भतीजा एक हो गए, क्या बिहार में एक होंगे? इस सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, 'मुख्‍यमंत्री जी के साथ गठबंधन में तो हम हैं ही. मैं गठबंधन के बीच अपनी बात रख सकता हूं. आज की तारीख में बिहार हो या केंद्र हो, ये बहुत खूबसूरत गठबंधन है.'


मेरे और पीएम के बीच कोई ताकत नहीं आ सकती: चिराग


चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने Zee News के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' सम्मेलन में दावा किया कि वो अगले पांच साल और उसके अगले पांच साल भी एनडीए का हिस्सा रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं और मेरे प्रधानमंत्री के बीच दुनिया की कोई ताकत नहीं आ सकती है. मेरा कारण ही इस गठबंधन के साथ आना मेरे प्रधानमंत्री थे. जब तक मेरे प्रधानमंत्री हैं, दुनिया की कोई भी ताकत इस गठबंधन को नहीं तोड़ सकती. जो लोग इन बातों को लेकर खुशी मनाते हैं, मैं भी सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजें बहुत देखता हूं. इस बात को आप ऑन रिकॉर्ड ले लीजिए इन 5 साल क्या अगले पांच साल भी एनडीए की सरकार और एनडीए के हमारे गठबंधन को दुनिया की कोई भी ताकत नहीं हिला सकती है.'