`बाहुबली` विधायक Nahid Hasan पर योगी सरकार सख्त, मां और समर्थकों समेत 38 पर लगाया गैंगस्टर एक्ट
माफिया डॉन अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और विकास दुबे के काले साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने के बाद अब योगी सरकार की नजरें वेस्ट यूपी के दबंग विधायक नाहिद हसन पर टेढ़ी हो गई हैं. सरकार ने नाहिद हसन समेत उनके पूरे परिवार को अपराधी मानते हुए गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है.
शामली (उत्तर प्रदेश): कैराना से पूर्व सांसद तबस्सुम हसन (50) (Tabassum Hasan) और समाजवादी पार्टी से उनके विधायक बेटे नाहिद हसन (32) (Nahid Hasan) सहित 38 अन्य समर्थकों के खिलाफ शामली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई की है. कैराना (Kairana) पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में विधायक को गैंग लीडर बताया गया है.
'इलाके में फैला हुआ है इस गैंग का आतंक'
कैराना के एसएचओ प्रेमवीर राणा ने कहा कि इलाके में इस गैंग का आतंक फैला हुआ है और डर के मारे लोग इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा पाते हैं. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर (Gangster Act) की कार्रवाई शुरू की है. इस बीच तबस्सुम हसन (Tabassum Hasan) ने कहा, 'यह एफआईआर उनके खिलाफ रची गई एक साजिश है. आम आदमी के लिए चिंता जताने और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वालों को निशाना बनाया जा रहा है. इससे लड़ने के लिए हम कानून की मदद लेंगे.'
2018 के उपचुनाव में जीती थी तबस्सुम
साल 2018 के उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन (Tabassum Hasan) 2014 के बाद से लोकसभा में प्रवेश करने वाली उत्तर प्रदेश की पहली मुस्लिम उम्मीदवार बनीं थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मृगांका सिंह को हराया था.2009 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने मृगांका के पिता और भाजपा के वरिष्ठ नेता हुकुम सिंह को हराया था, तब वह बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ थीं. हालांकि साल 2019 के चुनाव में भाजपा के प्रदीप चौधरी ने उन्हें मात दे दी.
धोखाधड़ी में गिरफ्तार हुआ था नाहिद हसन
तीन बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके उनके पति मुनव्वर हसन 2004 में लोकसभा के लिए चुने गए, लेकिन 2008 में एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. कैराना से दो बार विधायक रह चुके हसन के बेटे नाहिद हसन (Nahid Hasan) को जनवरी, 2020 में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी.
LIVE TV