Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल में जयराम ही CM के रूप में पहली पसंद, जनता ने इन मुद्दों पर BJP को दिए पूरे नंबर
Himachal Election Exit Poll: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के एग्जिट पोल (Exit Poll) में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सरकार बनाती हुई दिख रही है.
Exit Poll Of Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीजेपी (BJP) इतिहास रच सकती है. एग्जिट पोल (Exit Poll) में ऐसा ही अनुमान दिख रहा है. ZEE NEWS पर BARC के एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 35-40 सीटें, कांग्रेस को 20-25 सीटें, आप को 0-3 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में जनता राज्य की बीजेपी सरकार पर मुहर लगाती हुई दिख रही है.
हिमाचल में फिर बीजेपी सरकार
एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. BARC के एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 47 प्रतिशत, कांग्रेस को 41 फीसदी, आप को 2 प्रतिशत और अन्य को 10 फीसदी वोट मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से ऐसे मुद्दे हैं जो हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता के बीच प्रमुख रहे. एग्जिट पोल के लिए सर्वे के दौरान हिमाचलवासियों ने क्या जवाब दिया?
1. हिमाचल सरकार ने कैसा काम किया?
- बहुत बेहतर: 28%
-कुछ हद तक बेहतर: 38%
- बेहद खराब: 30%
- कह नहीं सकते: 4%
2. सीएम जयराम ठाकुर के काम से कितने संतुष्ट?
- बहुत बेहतर: 35%
- कुछ हद तक बेहतर: 42%
- बेहद खराब: 20%
- हम कह नहीं सकते: 3%
3. किन मुद्दों पर वोट किया?
- केंद्र-राज्य की योजनाएं: 32%
- पुरानी पेंशन स्कीम: 15%
- मोदी पर भरोसा: 15%
- बेरोजगारी: 15%
- अन्य: 1%
4. क्या हिमाचल चुनाव में पीएम मोदी सबसे प्रभावशाली नेता रहे?
- जरूर होंगे: 48%
- कुछ हद तक 35%
- कोई फर्क नहीं: 12%
- कह नहीं सकते: 5%
5. सीएम के रूप में पहली पसंद?
- जयराम सिंह ठाकुर: 35%
- प्रतिभा सिंह: 18%
- अनुराग ठाकुर: 12%
- मुकेश अग्निहोत्री: 9%
- हर्षवर्धन चौहान: 8%
- अन्य: 5%
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं