नई दिल्‍ली: कोविड महामारी (Civid Pandemic) के चलते कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सुविधा दी हुई है. इस दौरान कई ऐसे प्रोजेक्‍ट या नौकरियां सामने आ रही हैं, जिसमें लोगों को घर बैठे ही काम करना है. इसी बीच मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार (Government of India) एक संस्था के सहयोग से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) काम करने के अवसर उपलब्ध करा रही है.


ये है सच्‍चाई 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैसेज की जब सच्‍चाई जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि यह पूरी तरह फर्जी मैसेज है. भारत सरकार ने वर्क फ्रॉम होम काम करने का मौका देने संबंधी कोई घोषणा नहीं की है. ना ही सरकार ने ऐसा कुछ करने की कोई योजना बताई है. लिहाजा ऐसे दावों के बहकावे में न आएं. 


 



ये भी पढ़ें: सरकारी कमेटी की चेतावनी, भारत में इस महीने आ सकती है Coronavirus की तीसरी लहर, बच्चों पर खतरा


बता दें कि कोविड महामारी के चलते कई लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाईं हैं, वहीं कुछ लोगों के बिजनेस बंद हो गए हैं या घाटे में चले गए हैं. ऐसे में लोग अपने लिए रोजगार ढूंढ रहे हैं, जिन्‍हें फंसाने के लिए मार्केट में कुछ फ्रॉड लोग सक्रिय हैं और ऐसे गलत मैसेज फैला रहे हैं.