नई दिल्ली: पिछले करीब 75 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. शुरुआत से ही बॉर्डर की हर छोटी-बड़ी खबर मिनटों में दुनिया भर में फैल जाती थी. हालांकि अब सीमाओं पर इंटरनेट सेवा प्रभावित है. लेकिन फिर भी किसान आंदोलन से जुड़ी हर खबर सोशल मीडिया पर के अलग-अलग प्लेटफार्म पर मिनटों में अपलोड हो रही है.


किसानों ने तैयार किया IT सेल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपके जहन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि जब बॉर्डर पर इंटरनेट चल ही नहीं रहा तो फिर यह सारी खबरें मिनटों में अपडेट कैसे हो जाती हैं. इसका जवाब है किसानों का आईटी सेल (IT Cell). जी हां, किसानों ने आईटी सेल तैयार किए हैं. इस सेल से जुड़े लोग सभी बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन पर नजर बनाए रखते हैं और जैसे ही कोई घटना होती है उसे तुरंत सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपडेट करते हैं.


ये भी पढ़ें:- जानिए क्या है ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट, जो चमोली में आए सैलाब से तबाह हो गया  


दूर बैठकर रखते हैं आंदोलन पर नजर


खास बात यह है कि यह लोग प्रदर्शन की साइड से दूर वहां बैठकर काम करते हैं जहां इंटरनेट सेवा चालू होती है. किसानों का कहना है कि भले ही सरकार ने इंटरनेट स्लो कर दिया हो, लेकिन किसान आंदोलन से जुड़ी हर खबर मिनटों में अपने प्लेटफार्म पर अपडेट कर देते हैं. आईटी सेल के लोगों के पास हर बॉर्डर से वीडियो, फोटो और अपडेट्स आते हैं जिसे वह बिना देर किए सोशल मीडिया तक पहुंचा देते हैं. आई टी सेल के जरिए किसानों को इस बात की सूचना दी जाती है कि आंदोलन आगे किस तरह से बढ़ेगा.


ये भी पढ़ें:- VIDEO: मौत को मात देकर भयानक सुरंग से निकला शख्‍स, देखें पहला रिएक्‍शन


डिजिटल हुआ किसानों का आंदोलन


किसान आंदोलन (Farmers Protest) में अब चिट्ठी और मुनादी के जरिए लोगों को आंदोलन की सूचना देने वाली तस्वीरें आपको जरूर याद होगी. लेकिन उन तस्वीरों की छाप लोगों के दिमाग पर छोड़ने और सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Sites) तक पहुंचाने का काम दफ्तर बैठे आईटी सेल के लोग कर रहे हैं. यानी अब किसान आंदोलन सिर्फ बॉर्डर या सड़क तक सीमित नहीं है बल्कि अब यह आंदोलन डिजिटल आंदोलन बन गया है.


LIVE TV