जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने बुधवार कहा कि जम्मू कश्मीर राजनीतिक अस्थिरता तथा शासन के आभाव में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है और लोग पार्टी की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने बुधवार को पार्टी में शामिल होने वाले राज्य के पूर्व मुख्य सचिव बी आर कुंडल को जम्मू-पुंछ लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बनाने का भी ऐलान किया. 


नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा,'हाल के वर्षों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है इसलिए लोग हमारी तरफ उम्मीद से देख रहे हैं.' उन्होंने कहा कि पार्टी लोगों की राजनीतिक अकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और उनमें सुरक्षा का भाव फिर से पैदा करेगी जिसकी अभी बेहद जरूरत है.


अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि प्रदेश के वरिष्ठ नौकरशाह के तौर पर कुंडल के व्यापक और विविध अनुभव को देखते हुए आने वाले चुनावों में उन्हें लोगों का ‍व्यापक समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीनों क्षेत्रों में काम कर चुके कुंडल ने सार्वजनिक सेवा में खासा प्रभाव छोड़ा था.