Jharkhand Female SI Murder: झारखंड की राजधानी रांची में एक महिला दारोगा की वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना रांची जिले के तुपुदाना थाना क्षेत्र के हुलहूंडू की है. जिस वक्त यह घटना हुई, तब महिला दारोगा संध्या टोपनो वाहन चेकिंग कर रही थीं, तभी अपराधियों ने उनको पिकअप वैन से कुचल दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संध्या टोपनो 2018 बैच की दारोगा थीं. यह घटना आज सुबह 3 बजे के आसपास की है. एसआई की हत्या की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन लेकर अपराधी भाग निकले. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. घटना की जानकारी देते हुए रांची के एसएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार और वाहन को जब्त कर लिया गया है.



हरियाणा में डीएसपी की हुई थी हत्या


इससे पहले मंगलवार को हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की खनन माफिया ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस तुरंत एक्शन में आई और एनकाउंटर में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर में गोली लगने के बाद उसे पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मामले की जांच का नेतृत्व करने के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पीके अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे और अभियान की निगरानी की. इस बीच सहायक पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एम रवि किरण ने बताया था कि हरियाणा के डीएसपी सुरेंद्र सिंह औचक निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे थे. मौके पर जब तक बैकअप फोर्स पहुंचती आरोपियों ने डीएसपी की हत्या कर दी थी.


हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जिसमें पड़ोसी जिलों की टीमें भी शामिल थीं. तलाशी अभियान के दौरान आरोपी इकरार की लोकेशन मिलते ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी की, इस बीच आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी इकरार के पैर पर गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 


लाइव टीवी