नई दिल्ली: वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के नेता प्रकाश आंबेडकर के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल, उन्होंने कहा था कि पुलवामा आतंकवादी हमले पर बात ना करने को लेकर वह चुनाव आयोग को दो दिन के लिए जेल भेजेंगे. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की रैली में प्रकाश आंबेडकर  के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय चुनाव अधिकारियों से मामले पर रिपोर्ट तलब की थी. प्रकाश आंबेडकर ने गुरुवार को एक रैली में कहा था, ‘‘ हमने अपने 40 जवान खो दिए (पुलवामा हमले में), लेकिन फिर भी चुप हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमें कहा गया है कि पुलवामा हमले पर बात ना की जाए. चुनाव आयोग हमें चुप कैसे करा सकता है? हमारे संविधान में हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है. मैं भाजपाई नहीं हूं. अगर मैं सत्ता में आया तो, चुनाव आयोग को दो दिन के लिए जेल भेजूंगा.’’ इस बयान पर सवाल किए जाने पर आंबेडकर ने कहा था कि, ‘‘मैंने यह बात समान परिप्रेक्ष्य में की थी लेकिन मेरे चुनाव आयोग पर दिए बयान को ही मुद्दा बनाया गया.’’