मुंगेर: बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो गुटों में जमकर चली गोली में एक शख्स की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में बिहार पुलिस का एक जवान और एक महिला भी शामिल है. घायल पुलिस का जवान छुट्टी में घर आया था.


सगाई के दौरान जमकर चली गोलियां


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि संदलपुर में निराला यादव और जीतू यादव के बीच वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद है. बुधवार की रात संदलपुर के रहने वाले जीतू यादव के घर सगाई का आयोजन किया गया था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया.


ये भी पढ़ें- 'स्किन-टू-स्किन टच के बिना सेक्‍सुअल असॉल्‍ट' पर Supreme Court का बड़ा फैसला


अस्पताल में भर्ती किए गए घायल


पुलिस के मुताबिक, दोनों ओर से करीब 20 से 25 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें जीतू यादव के पक्ष के राजीव यादव के सिर पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घायलों में अरविंद यादव भी शामिल हैं, जो बिहार पुलिस के जवान है और छुट्टी में घर आए हुए थे. घटना की सूचना के बाद कोतवाली और कासिम बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.


(इनपुट- आईएएनएस)


LIVE TV