नई दिल्ली: देश में निर्मित डोर्नियर 228 विमान आज अपनी पहली कामर्शियल उड़ान भरेगा. ये खास विमान अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के दूरदराज के इलाकों तक एयर कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा. भारतीय एविएशन के इतिहास में इसे एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक इस विमान के जरिए देश के बाकी हिस्सों के साथ नॉर्थ ईस्ट की हवाई सेवा को और मजबूत किया जा सकेगा.


नॉर्थ-ईस्ट में बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस 17-सीटर डोर्नियर विमान के जरिए अरुणाचल प्रदेश के पांच शहरों को असम के डिब्रूगढ़ से जोड़ा जाएगा. बता दें कि एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) से फरवरी में 17 सीटों वाले डोर्नियर 228 विमान के लिए समझौता किया था. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वदेशी विमान की पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होगी.



ये भी पढ़ें- India–United States relations: 'चौधरी' नहीं सहयोगी की तरह पेश आया US, PM Modi-Biden की बैठक के ये हैं मायने



एक साथ दो आयोजन


एक ओर जहां पहली कामर्शियल फ्लाइट रवाना होगी वहीं दूसरी ओर आज ही असम के लीलाबाड़ी में पहले उड़ान प्रशिक्षण संस्थान का भी शुभारंभ होगा. दोनों कार्यक्रमों में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khndu) भी मौजूद रहेंगे.


LIVE TV