प्रधानमंत्री का वचन ही अपने आपमें सैंक्शन हैं... राहुल गांधी पर क्यों भड़के भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह?
Manmohan Singh Memorial: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर हो रही राजनीति पर बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है, वे ऐसे मुद्दे उठाएं जिससे लोगों को फायदा हो.
Manmohan Singh Memorial: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ी टिप्पणी की है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर हो रही राजनीति पर बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि आप चाहते थे कि आपके परिवार के अलावा दिल्ली में किसी की समाधि न बने. ये बचकानी हरकते बंद करें... विपक्ष और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है, वे ऐसे मुद्दे उठाएं जिससे लोगों को फायदा हो.
प्रधानमंत्री का वचन ही अपने आपमें सैंक्शन हैं...
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर नेता बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जब सरकार ने इसे मंजूरी दे दी या फिर प्रधानमंत्री का वजन ही अपने आप में एक मंजूरी है. गृह मंत्री ने भी मंजूरी दी है. उसके बाद इन लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. और मैं लगातार देख रहा हूं कि राहुल गांधी या कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिनसे जनता को कोई सरोकार नहीं है.'
बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने आगे कहा, 'उन्हें जनता से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए... क्या आपको याद नहीं कि आपने नरसिम्हा राव जी का कितना अपमान किया था? आप चाहते थे कि आपके परिवार के अलावा दिल्ली में किसी की समाधि न बने. ये बचकानी हरकते बंद करें... विपक्ष और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है, वे ऐसे मुद्दे उठाएं जिससे लोगों को फायदा हो.'
2025 में सीरियस हो जाएं राहुल गांधी: बृजभूषण सिंह
पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दिल्ली में समाधि बनाने में अड़ंगा डाले जाने के कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। भगवान करें कि कांग्रेस और राहुल गांधी 2025 में सीरियस हो जाएं. देश को उनकी जरूरत है. आपको ये बचकानी हरकत छोड़नी चाहिए. मैं चाहूंगा कि अयोध्या आएं, भगवान राम, भगवान हनुमान का दर्शन करें, सद्बुद्धि प्राप्त करें और देश के लिए जो जरूरी मुद्दे हों, उसे उठाएं. ऐसा इसीलिए, क्योंकि, विपक्ष और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना जरूरी है.
आम आदमी पार्टी ड्रामा पार्टी: बृजभूषण सिंह
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर धार्मिक स्थलों को तोड़ने के आरोपों से जुड़े सवाल पर पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्हें उस (आप) पार्टी के बारे में कुछ नहीं बोलना है. आम आदमी पार्टी (आप) ड्रामा पार्टी है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)