Gujarat : गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर की एक सत्र अदालत ने पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को एक वकील को फंसाने के लिए नशीले पदार्थ रखने संबंधी 1996 के मामले में गुरुवार (28 मार्च ) को 20 साल जेल की सजा सुनाई. बताया जा रहा है, कि भट्ट हिरासत में मौत के मामले में पहले से ही सलाखों के पीछे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


पुलिस ने किया दावा


 


भट्ट को राजस्थान के एक वकील को झूठा फंसाने का दोषी ठहराया गया था. जिला पुलिस ने यह दावा किया था, कि उसने पालनपुर के एक होटल के उस कमरे से नशीले पदार्थ जब्त किया था जहां वकील रह रहे थे.


 


भट्ट को 2015 में भारतीय पुलिस सेवा से निकाल दिया गया था. उस समय वह बनासकांठा जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे. अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश जे एन ठक्कर ने भट्ट को स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत बुधवार को दोषी ठहराया था.