नई दिल्ली: मारुति उद्योग लिमिटेड कंपनी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने केस दर्ज किया है. खट्टर सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ ब्रीच ऑफ ट्रस्ट, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. जांच एजेंसी को दिल्ली के टॉलस्टॉय मार्ग ब्रांच की पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के चीफ मैनेजर के एन. भारद्वाज ने जांच एजेंसी को शिकायत दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक के साथ जगदीश खट्टर और उनकी कार्नेशन ऑटो इंडिया कंपनी ने करीब 110 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. बैंक ने जब फॉरेंसिक ऑडिट करवाया तब यह घोटाला सामने आया, जिसके बाद उसकी शिकायत सीबीआई को दी गई.


जांच एजेंसी ने इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की और मंगलवार को जगदीश खट्टर के ठिकानों पर छापेमारी की. इस मामले में जल्द ही कई लोगों से पूछताछ होने वाली है.