Free Cab Service: आज 31 दिसंबर और आज रात 12 बजे के बाद से नए साल का आगाज हो जाएगा. इस मौके पर लोग खूब जश्न मनाते हैं. इसी को देखते हुए तेलंगाना फोर व्हीलर एसोसिएशन ने जश्न में शामिल होने वाले लोगों की मदद के लिए बड़ा ऐलान किया है. एसोसिएशन ने कहा है कि नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों को मुफ्त परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी. एसोसिएशन ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वालों को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए 500 कारें और 250 बाइक टैक्सियां उपलब्ध होंगी.


इस नंबर पर करें कॉल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेलंगाना फोर व्हीलर एसोसिएशन ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस सर्विस का इस्तेमाल करें और खुशी के मौके पर किसी भी दुखद घटना से बचने के लिए शराब के नशे में गाड़ी न चलाएं. एसोसिएशन ने कहा कि यह सुविधा पिछले 8 वर्षों से शहर में प्रदान की जा रही है. जो लोग मुफ्त सवारी का फायदा उठाना चाहते हैं, वे फोन नंबर 9177624678 पर कॉल कर सकते हैं. एसोसिएशन के ऐलान के मुताबिक यह सुविधा रात 10 बजे से 1 बजे तक हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा में प्रदान की जाएगी. 


लोगों को हादसों से बचाना है मकसद


तेलंगाना फोर-व्हीलर ड्राइवर्स एसोसिएशन और तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शेख सलाउद्दीन ने सोमवार को कहा कि पिछले 8 सालों में यूनियन ने नशे में गाड़ी चलाने की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से अनगिनत लोगों की जान बचाई है.  नए साल का जश्न तेजी से नजदीक आ रहा है, नशे में गाड़ी चलाने की समस्या सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गई है. तेलंगाना फोर-व्हीलर ड्राइवर्स एसोसिएशन और तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन 'हम आपके साथ हैं' अभियान के साथ हमारी सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं.


ट्रेफिक पुलिस एडवाइजरी


नए साल की पूर्व संध्या के लिए हैदराबाद यातायात सलाह नए साल के जश्न को देखते हुए और शहर भर में ट्रेफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए, हैदराबाद पुलिस ने यातायात के व्यापक प्रबंध किए हैं. राचकोंडा ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर को होने वाले प्रोग्राम्स के मद्देनजर कुछ पाबंदियों का ऐलान किया है. आउटर रिंग रोड (ORR) 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी 2025 की सुबह 5 बजे तक सभी हल्के मोटर वाहनों और यात्री वाहनों के लिए बंद रहेगा.