ब्यूनस आयर्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स पहुंचे. ब्यूनस आयर्स पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए अर्जेंटीना के न्याय मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी आए थे. इस दौरान उन्होंने एक होटल में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी को देखकर लोगों का उत्साह चरम पर था. इस दौरान लोगों में पीएम मोदी से हाथ मिलाने और सेल्फी लेने के लिए होड़ मच गई. लोग प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने के साथ ही मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री करीब 50 घंटे अर्जेंटीना में रुकेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार (28 नवंबर) को जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना रवाना हुए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्यूनस आयर्स में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य राष्ट्रों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया था कि मोदी ईंधन के मूल्यों में अस्थिरता के खतरे को सबके समक्ष रखेंगे और आतंकवाद के वित्त पोषण तथा धनशोधन के मुद्दों को उठाएंगे. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीओ को मजबूत करने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.


अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध के बीच यह बैठक हो रही है. गोखले ने कहा था, ''हम चाहते हैं कि जी-20 में केवल व्यापार का मुद्दा नहीं छाया रहे ,चाहे यह दो देशों के बीच हो या अन्य के बीच.'' उन्होंने कहा, ''और दूसरी बात कि हम किस तरह से डब्ल्यूटीओ का सुधार कर सकते हैं जो भारत के हितों के अनुकूल हो. यह जी-20 बैठक का मुख्य मुद्दा होगा या निश्चित तौर पर जी-20 बैठक में भारत का रूख होगा.''


नई और आगामी चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे: पीएम मोदी
इससे पहले ब्यूनस आयर्स में आयोजित होने वाले 13वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह वहां दुनिया के नेताओं से आने वाले दशक की नई एवं आगामी चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. रवाना होने से पहले जारी किए गए एक बयान में मोदी ने कहा था कि 10 साल के अपने अस्तित्व में जी-20 स्थिर एवं सतत वैश्विक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत रहा है.


उन्होंने कहा था, ''यह लक्ष्य विकासशील देशों और भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए खास तरह का महत्त्व रखता है जो आज विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही विशाल अर्थव्यवस्था है.'' पीएम मोदी ने कहा था कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि एवं समृद्धि में देश का योगदान, ''निष्पक्ष एवं सतत विकास के लिए सर्वसम्मति बनाने'' की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. उन्होंने कहा था, ''मेरी इच्छा अन्य जी-20 देशों के नेताओं से मिलने की है ताकि 10 साल पहले अस्तित्व में आए जी-20 के कार्य की समीक्षा की जा सके और आने वाले दशक की नई एवं निकट आ रही चुनौतियों से निपटने के तरीके एवं साधन ढूंढ़ने का प्रयास करेंगे.'' प्रधानमंत्री ने बताया कि सदस्य देश वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं व्यापार की स्थिति, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय एवं कर प्रणालियों, कार्य का भविष्य, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना और सतत विकास पर चर्चा करेंगे.