May 2024 Vrat Tyohar: मई में मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा, देखें इस माह के प्रमुख व्रत-त्योहार की लिस्ट
Advertisement
trendingNow12228820

May 2024 Vrat Tyohar: मई में मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा, देखें इस माह के प्रमुख व्रत-त्योहार की लिस्ट

May 2024 Vrat Tyohar List: आज अप्रैल महीने का आखिरी दिन यानी 30 अप्रैल है. कल से साल के पांचवे महीने मई की शुरुआत हो जाएगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार फिलहाल वैशाख का महीना चल रहा है. मई के महीने में कई सारे महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे. 

May 2024 Vrat Tyohar: मई में मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा, देखें इस माह के प्रमुख व्रत-त्योहार की लिस्ट

May 2024 Vrat Tyohar List: आज अप्रैल महीने का आखिरी दिन यानी 30 अप्रैल है. कल से साल के पांचवे महीने मई की शुरुआत हो जाएगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार फिलहाल वैशाख का महीना चल रहा है. मई के महीने में कई सारे महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे. इस महीने में अक्षय तृतीया, गंगा सप्तमी भी पड़ रही है. इसके अलावा मई की शुरुआत और अंत पंचक के साथ होगा. पंचक के 5 दिन हर तरह के शुभ कार्यों का करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं मई महीने के सारे प्रमुख व्रत और त्योहार.

यहां देखें लिस्ट

01 मई 2024, बुधवार- मासिक कालाष्टमी व्रत,मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
02 मई 2024, गुरुवार- पंचक आरंभ
04 मई 2024, शनिवार- वरूथिनी एकादशी व्रत, वल्लभाचार्य जयंती
05 मई 2024, रविवार- प्रदोष व्रत
06 मई 2024, सोमवार- मासिक शिवरात्रि व्रत
08 मई 2024, बुधवार- वैशाख अमावस्या व्रत, दर्श अमावस्या, शनि जयंती
10 मई 2024, शुक्रवार- परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत
11 मई 2024, शनिवार- विनायक चतुर्थी व्रत
12 मई 2024, रविवार- शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, मातृ दिवस
13 मई 2024, सोमवार- स्कंद षष्ठी व्रत
14 मई 2024, मंगलवार- गंगा सप्तमी व्रत, वृषभ संक्रांति (सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश)
15 मई 2024, बुधवार- मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती

यह भी पढ़ें: Sita Navami 2024: 16 या 17 कब मनाई जाएगी सीता नवमी? जान लें सही डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व

16 मई 2024, बृहस्पतिवार- सीता नवमी
19 मई 2024, रविवार- मोहिनी एकादशी व्रत, परशुराम द्वादशी
20 मई 2024, सोमवार- मासिक प्रदोष व्रत
21 मई 2024, मंगलवार- नरसिंह जयंती, छिन्न माता जयंती
23 मई 2024, गुरुवार- बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा व्रत, कूर्म जयंती
24 मई 2024, शुक्रवार- नारद जयंती, ज्येष्ठ माह प्रारंभ
26 मई 2024, रविवार- एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत
30 मई 2024, गुरुवार- मासिक कालाष्टमी व्रत, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news