नकली पासपोर्ट पर असली वीजा लगाने वाले गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 बांग्लादेशियों को धर दबोचा
IGI Airport पर 6 जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 5 लोग बांग्लादेशी थे. यह गैंग नकली पासपोर्ट पर असली वीजा लगाकर लोगों को विदेश भेजता था.
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पुलिस ने 5 बांग्लादेशियों समेत 6 जालसाज लोगों को गिरफ्तार किया है. ये जालसाज, लोगों से लाखों रुपए ठगकर नकली पासपोर्ट पर असली वीजा लगवाते थे और उन्हें विदेश भेजने के गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल 11 सितंबर को IGI एयरपोर्ट से 3 लोग सर्बिया (Serbia) जा रहे थे तभी उनको CISF ने चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान उनके पास मिले पासपोर्ट चेक किए गए तो उनके पासपोर्ट जाली निकले. इनसे आगे की पूछताछ के बाद इनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया तो उनके पास से 27 पासपोर्ट बरामद हुए. ये सभी पासपोर्ट इंडिया, बांग्लादेश और नेपाल के हैं. इनके पास से 15 स्टाम्प भी मिली हैं जो अलग-अलग देशों की हैं जैसे इंडोनेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया आदि.
यह भी पढे़ं: ट्रक ड्राइवरों को मिल रही 72 लाख से ज्यादा की सैलरी, 2 दिन छुट्टी और बोनस अलग
मेडिकल वीजा पर लाते थे भारत
जो बांग्लादेशी नागरिक विदेश जाना चाहते थे उसे ये लोग मेडिकल वीजा पर पहले भारत लाते और फिर उनके नकली पासपोर्ट बनाकर उस पर असली वीजा लगवा देते थे. इस गैंग का सरगना अताउल तालुकदार है जिसके पास बांग्लादेशी पास्पोर्ट भी है. इसने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी खोली हुई है जो बाहर से बांग्लादेशियों को बुलाकर उन्हें यहां से इसी कम्पनी के नाम पर भेजता था.
यह भी पढे़ं: कभी बाजार में इस शख्स का था दबदबा, 1900 करोड़ स्वाहा होने के बाद रुतबा हुआ खत्म
टीम वर्क से होता था सारा फ्रॉड
इस सरगना ने गैंग के सभी सदस्यों को टास्क सौंपे हुए थे. इसमें किसी को एजेंसी के साथ सम्पर्क बनाकर लोगों को बाहर भिजवाने का काम करना था तो कोई बांग्लादेशी को कोलकाता लेकर जाता था और उनके दस्तावेज बनाकर लाता था. कोई बॉर्डर के पास मेडिकल वीजा के नाम पर कागज मुहैया कराता था और ये लोग हर व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर 2.5 लाख तक की रकम वसूलते थे.
पुलिस से बचने को लगा रखीं थी कई मुहरें
पुलिस से बचने के लिए ये लोग पासपोर्ट पर कई अलग-अलग देशों की मुहर भी लगवाते थे ताकि सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा पूछताछ न करें. लेकिन दिल्ली पुलिस अब इनके पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है कि अब तक ये गैंग कितने बांग्लादेशियो को विदेश भेज चुके हैं. पुलिस को ये भी शक है कि कहीं कोई पासपोर्ट ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी भी तो इनके साथ नही मिला हुआ है.
LIVE TV