इस देश में ट्रक ड्राइवरों को मिल रही 72 लाख से ज्यादा की सैलरी, 2 दिन छुट्टी और बोनस अलग
Advertisement
trendingNow1988472

इस देश में ट्रक ड्राइवरों को मिल रही 72 लाख से ज्यादा की सैलरी, 2 दिन छुट्टी और बोनस अलग

ब्रिटेन में फिलहाल सुपरमार्केट सेक्टर को ड्राइवरों की खासा जरूरत है, इसके लिए वो ड्राइवरों को सालाना 72 लाख से ज्यादा ऑफर करने को तैयार हैं.

ट्रक ड्राइवरों को मिल रहे 72 लाख रुपये (सांकेतिक तस्वीर)

लंदन: आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अंदर जितना पैसा तो पढ़े-लिखे इंजीनियर-डॉक्टर नहीं कमाते उससे ज्यादा तो एक देश में ट्रक ड्राइवर कमा लेते हैं. आपको बता दें कि ब्रिटेन के सुपरमार्केट में ट्रक ड्राइवरों को सामान डिलीवरी करने के 70,000 पाउंड (70,88,515 रुपये) वार्षिक सैलरी दी जा रही है. इतना ही नहीं उन्हें 2000 पाउंड यानी की लगभग 2,02,612 रुपये का बोनस भी दिया जाएगा.

  1. ट्रक ड्राइवरों का एनुअल पैकेज 72 लाख रुपये
  2. ब्रिटेन में लाखों ट्रक ड्राइवरों की जरूरत
  3. बॉस से ज्यादा कमा रहे हैं ड्राइवर

ड्राइवरों को क्यों मिल रही है इतनी सैलरी?

टेस्को (Tesco) और सेन्सबरी (Sainsbury's) जैसी कंपनियों के रिक्रूटर्स ट्रक ड्राइवरों को अच्छी खासी सैलरी ऑफर कर रहे हैं क्योंकि वहां राष्ट्रीय स्तर पर 100,000 ड्राइवरों की कमी है. इसलिए अनुभवी ड्राइवरों को सुपरमार्केट के स्टॉक को बनाए रखने के लिए उनकी सेवाओं के बदले लाखों रुपये वेतन वृद्धि का लालच दिया जा रहा है.

2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने के आ रहे ऑफर

17 सालों से ट्रक चला रहे बैरी नाम के एक ट्रक चालक ने दावा किया कि उसे एजेंटों द्वारा दो साल के अनुबंध पर 2,000 पाउंड के बोनस पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए संपर्क किया गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें सप्ताह में पांच रात की ड्यूटी की पेशकश की गई थी, जिसमें शनिवार के लिए डेढ़ गुना और रविवार के लिए दोगुना भुगतान किया गया था. और तो और उन्होंने ये भी बताया कि 'इस बिजनेस में, यह वेतन बेहद चौंकाने वाला है, मेरे बॉस भी इतना नहीं कमाते हैं.' उन्होंने बताया कि फिलहाल कंपनियां वीकेंड पर सुपरमार्केट के लिए डिलीवरी ड्राइवरों की तलाश कर रही हैं और पैसा उन कंपनियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है.

यह भी पढ़ें: रेगिस्तान में सबसे अनोखी 'रहस्यमय' घड़ी, कैलेंडर की तरह देती थी ये जानकारियां

अगर ड्राइवर नहीं मिले तो होगी सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी

बैरी ने कहा कि जिस एजेंसी ने उन्हें नौकरी की पेशकश की थी, उनमें सेन्सबरी और टेस्को शामिल थे. जुलाई में टेस्को सितंबर के अंत से पहले कंपनी में शामिल होने वाले लॉरी ड्राइवरों को 1,000 यूरो बोनस की पेशकश कर रहा था. हालांकि इस मामले पर फेडरेशन ऑफ होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर्स के मुख्य कार्यकारी जेम्स बीएलबी ने चेतावनी दी कि ड्राइवरों की कमी का यह संकट आखिर में उपभोक्ताओं के लिए ही कीमतों में बढ़ोतरी को जन्म देगा. 

LIVE TV

Trending news