नई दिल्ली: पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने गए नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को समारोह के बाद कहा कि पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा ने मुझे गले लगाया और कहा- हम शांति चाहते हैं. पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष ने आज सुबह मुझसे यहा भी कहा, हमलोग गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर मार्ग को खोलने पर विचार कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें: VIDEO: और जब हंसते हुए पाक सेना प्रमुख से गले लगे नवजोत सिंह सिद्धू


सिद्धू ने कहा, मैं एक मोहब्बत का पैगाम हिन्दुस्तान से लाया था. जितनी मोहब्बत मैं लेकर आया था, उससे 100 गुना ज्यादा मोहब्बत मैं वापस लेके जा रहा हूं. जो वापस आया है, वो सूद समेत आया है. 


 



 


दोनों देशों के संबंध को लेकर सिद्धू ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम वापस जाकर अपनी सरकार को एक कदम आगे बढ़ाने के लिए कहें. मुझे उम्मीद है कि अगर हम एक कदम बढ़ाएंगे तो यहां लोग दो कदम आगे बढ़ाएंगे. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, तो चलो एक नीले सागर में तैरते हैं और लाल महासागर को छोड़ देते हैं. यह मेरा सपना है. 


 



 


इसे भी पढ़ें: इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में PoK के राष्‍ट्रपति के साथ बैठे दिखे नवजोत सिंह सिद्धू, विवाद शुरू 


उन्होंने कहा कि मुझे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जाने का बहुत अफसोस है. वाजपेयी भी भारत और पाकिस्तान के बीच शांति चाहते थे. इसीलिए वह बस लेकर लाहौर आए थे. उन्होंने अपनी तरफ से शांति की पहल की. वह कहा करते थे कि जब पड़ोस में आग लगी हो तो उसका ताप, मुझ तक भी आता है.


 


(इनपुट एजेंसी से)