GK Question Answer: भारत में एक ऐसी नदी भी है जो जमीन के नीचे बहती है. इस चमत्कार को वैज्ञानिक भी समझने में फेल हैं. इसमें शॉकिंग बात ये है कि ये नदी धरती के नीचे बहती है और दिखाई नहीं देती है. इस नदी का नाम सरस्वती (Saraswati) है. इसे पौराणिक नदी माना जाती है. पुराणों में भी कई बार सरस्वती नदी और इससे जुड़ी कहानियों का जिक्र है. कहा जाता है कि ये नदी आज भी बह रही है. बताया जाता है कि सरस्वती नदी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी में मिल जाती है. इसी वजह से उसे संगम कहते हैं. आइए देखते हैं कि देश की नदियाों के बारे में आप कितना जानते हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: भारत की सबसे लंबी नदी कौन है?
जवाब: भारत की सबसे लंबी नदी ब्रह्मपुत्र है. इसकी लंबाई करीब 2,900 किलोमीटर है.


सवाल: प्रयागराज के संगम में कौन-कौन सी नदियां मिलती हैं?
जवाब: प्रयागराज के संगम में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी आपस में मिलती हैं.


सवाल: कौन सी नदी उल्टी बहती है?
जवाब: नर्मदा नदी उल्टी बहती है. देश की अधिकतर नदियां वेस्ट टू ईस्ट बहती हैं जबकि नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की तरफ बहती है और अरब सागर में गिरती है.


सवाल: भारत में कौन सी नदी धरती के नीचे बहती है?
जवाब: सरस्वती नदी जमीन के नीचे बहती है.


सवाल: भारत की प्रमुख नदियों के क्या नाम हैं?
जवाब: सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा, गोदावरी, नर्मदा और कृष्णा भारत की प्रमुख नदिया हैं.


सवाल: गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?
जवाब: गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री से होता है.


सवाल: यमुना नदी का उद्गम कहां से होता है?
जवाब: यमुना नदी का उद्गम यमुनोत्री से होता है.


सवाल: गंगा नदी की लंबाई कितनी है?
जवाब: गंगा नदी की लंबाई लगभग 2,525 किलोमीटर है.


सवाल: भारत की सबसे शुद्ध नदी कौन है?
जवाब: भारत की सबसे शुद्ध नदी मेघालय की उमनगोत नदी को माना जाता है.


सवाल: भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?
जवाब: भारत की सबसे छोटी नदी का नाम अरवारी है. इसकी लंबाई 90 किलोमीटर है. यह राजस्थान भेजती है.