गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. गुजरात कांग्रेस के नेता हरेश मोराडिया ने कथित रूप से पत्नी संग आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक हरेश और उनकी पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है. हालांकि अभी तक आत्महत्या की सही वजह का पता नहीं चल पाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों के शव माहेश्वरी सोसायटी स्थित निवास पर मिले. घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. आपको बता दें कि हरेश मोराडिया कांग्रेस पार्टी की किसान विंग से जुड़े हुए थे. राजनीति के अलावा वे अध्यापन के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. वे एक प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य थे.


गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को होना है. उससे कुछ दिन पहले सामने आई इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है.