PM मोदी 18 जनवरी को करेंगे अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण, सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए भूमि पूजन
अहमदाबाद में मेट्रो सेवा का विस्तार होने जा रहा है. 18 जनवरी को पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
नई दिल्ली: अगर आप गुजरात में रहते हैं या आपका किसी काम के सिलसिले में सूरत और अहमदाबाद (Ahmedabad) आना-जाना रहता है तो ये खबर खास आपके लिए है. 18 जनवरी को अहमदाबाद में मेट्रो के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो (Surat Metro) का भूमि पूजन किया जाएगा. शहरी विकास मंत्रालय का दावा है कि दोनों प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद आम जनता को काफी फायदा होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Puri) भी मौजूद रहेंगे.
अहमदाबाद मेट्रो का दूसरा चरण
अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण में कुल 28.25 किलोमीटर की लंबाई के दो कॉरिडोर होंगे. पहला कॉरिडोर मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक होगा और इसकी कुल लंबाई 22.83 किलोमीटर होगी जबकि दूसरा कॉरिडोर जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक होगा और इसकी कुल लंबाई 5.41 किलोमीटर होगी जिसकी कुल लागत 5384.17 करोड़ रुपये की होगी.
ये भी पढ़ें- गिलगित-बाल्टिस्तान में चीन ने बनाई नई सड़क, भारत ने इंडो-पैसिफिक में कसी कमर
18 जनवरी को सूरत मेट्रो का शिलान्यास
सूरत मेट्रो रेल परियोजना की कुल लंबाई लगभग 40.35 किलोमीटर होगी जिसमें दो कॉरिडोर होंगे. इसके सरथना से ड्रीम सिटी तक पहले गलियारे की कुल लंबाई 21.61 किलोमीटर है, जिसमें से 6.47 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और 15.14 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटिड है। यह गलियारा 20 स्टेशनों - सरथना, नेचर पार्क, कपोदरा, लाभेश्वर चौक एरिया, सैंट्रल वेयर हाउस, सूरत रेलवे स्टेशन, मस्कटी हॉस्पिटल, गांधी बाग, मजूर गेट, रूपाली कनाल, ड्रीम सिटी को जोड़ता है।
दूसरे गलियारे में 18 मेट्रो स्टेशन
दूसरा गलियारा भेसन से सरोली लाइन का है जो 18.74 किलोमीटर लंबा है। यह पूरी तरह एलिवेटिड गलियारा है. यह 18 मेट्रो स्टेशनों – भेसन, उगाट, वारिग्रह, पालनपुर रोड, एलपी सावनी स्कूल, अडाजन गाम, एक्वेरियम, मजूर गेट, कामेला दरवाजा, मगोब और सरोली को जोड़ता है.