अरवल्ली: गुजरात (Gujarat) के अरवल्ली (Aravalli) जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां मोडासा शहर में एक युवती के अपहरण की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. दरअसल, मंगलवार (31 दिसंबर) को सुबह सात बजे एक सफेद कलर की गाड़ी में आए कुछ लोगों ने युवती का अपहरण कर लिया. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को सुबह सात बजे मोडासा शहर में कॉलेज रोड पर एक सफेद कलर की गाड़ी आकर रुकी. गाड़ी में से कुछ युवक निकले और सड़क पर अपनी सहेली के साथ खड़ी युवती को जबरन गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, युवती मालपुर तालुका की रहने वाली है और वह कॉमर्स की पढ़ाई कर रही है. 



युवती को जबरजस्ती गाड़ी में बिठाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना के समय युवती की सहेली भी उसके साथ थी. उसकी चीख-पुकार सुन लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. भीड़ में से कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा किया लेकिन अपहरणकर्ता फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अपहरणकर्ताओं और युवती का पता नहीं चल सका है.