पोरबंदर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद पायलट को नम आंखों से विदाई, जज पत्नी ने किया सैल्यूट
Gujarat News: गुजरात के पोरबंदर शहर में हेलिकाप्टर हादसे में तीन सैनिक शहीद हुए. उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में खराबी के कारण विमान क्रेश हो गया
Gujarat News: गुजरात रविवार दोपहर को हुए पोरबंदर में हेलीकॉप्टर हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई है. तीनों निवासी मूलरूप से शिवाली, कानपुर देहात के हरकिशनपुर निवासी नवाब सिंह यादव के छोटे बेटे सुधीर यादव भी शामिल हैं. सुधीर की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहरम मच गया. एयरफोर्स में कार्यरत बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया कि 10 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. सुधीर यादव भारतीय तटरक्षक बल में एक एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर में पायलट थे. इनकी पोस्टींग इन दिनों पोरबंदर में थी. सुधीर की पत्नी नैथानी पटना में न्यायिक अधिकारी है. धर्मेंद्र ने बताया वह माता-पिता के लिए पोरबंदर की टिकट कर रहें थे. दूसरी और पता लगा की पार्थिव शरीर पोरबंदर से सुबह दिल्ली ले जाएंगे. राजनीतिक दलों के नेता भी श्रद्धांजलि देने गांव में इकट्ठे हुए थे. कानपुर से उनके अंतिम संस्कार के लिए बिठूर घाट ले जाने की तैयारी चल रही है.
तकनीकी खराबी के कारण हादसा
उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी से विमान क्रैश हो गया.
अधीक्षक भागीरथसिंह जडेजा ने बताया
यह घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई है. आईसीजी का हेलीकॉप्टर पोरबंदर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान क्रेश हो गया है. हेलीकॉप्टर से तीनों सदस्यों को बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से जली हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया है.
निरीक्षक राजेश कनमिया ने बताया
कमला बाग थाने के निरीक्षक ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई.