गुरुग्राम : रायन स्‍कूल में छात्र की हत्‍या के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. रविवार को स्‍कूल के बाहर पहले बच्‍चों के पेरेंट्स के प्रदर्शन और उसके बाद पुलिस के लाठीचार्ज ने माहौल को और उग्र कर दिया है. इन सबके बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने साफ कर दिया है कि स्‍कूल की मान्‍यता रद्द नहीं की जाएगी. पत्रकारों पर हमले के बाद गुरुग्राम में मौजूद शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने प्रद्युम्न की हत्या को लेकर भी कई बातें बताईं. उन्‍होंने कहा कि स्‍कूल की मान्‍यता रद्द नहीं की जाएगी. इस स्‍कूल में और भी सैंकड़ों छात्र पढ़ते हैं. ऐसे में हम स्‍कूल की मान्‍यता रद्द नहीं कर सकते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शर्मा ने कहा स्‍कूल मालिक की इस मामले में लापरवाही सामने आई है. इसलिए स्‍कूल मैनेजमेंट और मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी. जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उस पर कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी. शिक्षामंत्री ने कहा किसी के लिए नरमी नहीं बरती जाएगी. सभी के खिलाफ जुवेनाइल एक्‍ट की धारा 75 के तहत कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें : गुरुग्राम छात्र हत्‍या : गुस्‍साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलि‍स का लाठीचार्ज, कई घायल


इसके अलावा सात दिन के अंदर सबूत समेत आरोपी कोर्ट में पेश किया जाएगा. अगर बच्‍चे के परिजन इस जांच से संतुष्‍ट नहीं हुए तो मामले की सीबीआई जांच की जाएगी. बच्‍चों के पेरेंट्स स्‍कूल की मान्‍यता रद्द किए जाने के खिलाफ हैं. इसके साथ ही स्‍कूल के पास स्थित शराब के ठेके का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.