Gyanvapi Survey Report: ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट आज नहीं होगी पेश, मांगा जा सकता है और 2-3 दिन का समय
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट तैयार करने में एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा को और वक्त लग सकता है. एडवोकेट कमिश्नर आज कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट सबमिट करने के लिए और दो से तीन का समय देने की मांग कर सकते हैं.
Gyanvapi Survey Latest Update: ज्ञानवापी सर्वे (Gyanvapi Survey) की रिपोर्ट आज (मंगलवार को) कोर्ट में पेश नहीं होगी. सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट कमीशन रिपोर्ट तैयार करने के लिए और 2-3 दिन का समय मांग सकता है. बता दें कि सोमवार को हिंदू पक्ष ने वुजूखाने में एक बड़ा शिवलिंग दिखाई देने का दावा किया गया था, जिसके बाद कोर्ट उस जगह को सील करने का आदेश दे चुका है.
सर्वे की रिपोर्ट तैयार करने के लिए मांगा जा सकता है वक्त
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में तीन दिन तक हुए सर्वे के चलते रिपोर्ट तैयार करने में एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा को समय लग रहा है. आज कोर्ट में एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा सर्वे की रिपोर्ट सबमिट करने के लिए और 2 से 3 दिन का वक्त मांग सकते हैं.
ये भी पढ़ें- राज्य सभा के लिए JDU में रार! अधर में केंद्रीय मंत्री का भविष्य, जानिए Inside स्टोरी
कोर्ट में आज पेश नहीं पाएगी रिपोर्ट
ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पर असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सर्वे तीन दिन तक चला. 50 फीसदी रिपोर्ट तैयार है. रिपोर्ट पूरी तरह तैयार नहीं होने की वजह से आज कोर्ट में रिपोर्ट पेश नहीं हो पाएगी. हम कोर्ट से 3-4 दिन का समय मांगेंगे.
वुजूखाने में मिला शिवलिंग
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि सोमवार को सर्वे के दौरान वुजूखाने का पानी खाली कराया गया था, जिसके बाद उसमें एक बड़ा शिवलिंग दिखाई दिया. इस शिवलिंग का व्यास लगभग 4 फीट होगा और इसकी लंबाई ढाई से तीन फीट हो सकती है. शिवलिंग दिखाई देने के तुरंत बाद कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया गया कि इस अहम साक्ष्य को सुरक्षित किया जाना चाहिए. फिर कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दे दिया.
ये भी पढ़ें- देवसहायम पिल्लई बने संत की उपाधि पाने वाले पहले आम भारतीय, जानें इनकी उपलब्धि
विष्णु जैन ने ये भी कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के वुजूखाने में जो मिला है वो शिवलिंग ही है. शिवलिंग और फव्वारे में क्या अंतर होता है ये हम अच्छी तरह समझते हैं. गौरतलब है कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को दावा किया था कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में फव्वारा मिला है, उसे शिवलिंग बताया जा रहा है.
LIVE TV