School Management ने बकाया फीस न चुकाने पर जीना किया दूभर, परेशान छात्रा ने उठा लिया ये खौफनाक कदम
हैदराबाद (Hyderabad) में बकाया फीस न भर पाने पर स्कूल मैनेजमेंट ने दसवीं की छात्रा को इतना परेशान किया कि उसने सुसाइड (Suicide) कर लिया. पीड़ित मां-बाप ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) में फीस न भरने पर दसवीं की एक छात्रा को क्लास अटैंड करने से रोक दिया गया. जिसके बाद उसने सुसाइड (Suicide) कर लिया. पीड़ित मां-बाप ने स्कूल प्रबंधन (School Management) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
गुरुवार को घर में लटकी मिली बेटी
पुलिस के मुताबिक एक मजदूर परिवार की 16 वर्षीय बेटी गुरुवार को अपने घर में फंदे पर लटकी पाई गई. प्रारंभिक जांच के मुताबिक लॉकडाउन में मां-बाप का रोजगार छिन जाने की वजह से लड़की की 35 हजार रुपये फीस (School Fees) जमा नहीं हो पाई थी. जिसके बाद स्कूल की ओर से उन्हें वार्निंग मिली थी. इसके बाद मां-बाप ने किसी तरह इंतजाम करके 15 हजार रुपये स्कूल में जमा करा दिए. लेकिन स्कूल प्रबंधक (School Management) इससे संतुष्ट नहीं हुआ. उन्होंने मां-बाप को बाकी फीस का भुगतान भी तुरंत करने के लिए कहा. जब मां-बाप ऐसा नहीं कर सके तो उन्होंने लड़की को पढ़ाई से रोक दिया.
फीस के लिए स्कूल प्रबंधन कर रहा था परेशान- पैरंट्स
पुलिस के अनुसार स्कूल प्रबंधन की इस करतूत से लड़की को मानसिक रूप से काफी सदमा पहुंचा और उसने सुसाइड (Suicide) कर लिया. पुलिस ने कहा कि फिलहाल घर से कोई सुसाइड नोट हासिल नहीं हुआ है और मामले की जांच जारी है. वहीं मां-बाप ने कहा,'लॉकडाउन में हमारे पास कोई काम नहीं बचा था. उसके बावजूद बेटी का भविष्य बचाने के लिए हमने किसी तरह से 15 हजार रुपये का इंतजाम किया और स्कूल में जमा करा दिए.
'फोन करके बेटी को दे रहे थे स्कूल से निकालने की धमकी'
पिता ने कहा, 'हमने उन्हें बताया कि 20 फरवरी तक हम बाकी पैसों का भुगतान कर देंगे. पिता ने कहा,'उन्होंने (School Management) पिछले कुछ दिनों में मेरी बेटी को 2-3 बार फोन किया और बकाया फीस देने के लिए दबाव बनाया. धमकी दी कि स्कूल आकर बकाया फीस जमा करो वर्ना उसे स्कूल से निकाल दिया जाएगा. उनकी धमकियों से डरी मेरी बेटी स्कूल नहीं जाना चाहती थी. उसने कॉल करने वाली टीचर को बताया कि वह अस्पताल गई है, इसलिए स्कूल नहीं आ सकती.'
ये भी पढ़ें- दिल्ली: निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर रोक, संस्कृति स्कूल को पूर्व में मिली अनुमति भी रद्द
IIM-Ahmedabad में भी पिछले महीने हुई ऐसी घटना
सैटेलाइट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर JB Agravat ने कहा कि पिछले महीने भी ऐसा ही एक और हादसा हुआ था. उस वक्त IIM-Ahmedabad के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के सेकंड ईयर में पढ़ रही छात्रा ने होस्टल रूम में सुसाइड कर दिया था. छात्रा की बॉडी उसके हॉस्टल रूम में छत से लटकती पाई गई थी. हालांकि सुसाइड का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
LIVE TV