Weather Updates: लू (Heat Wave) से 3 दिनों की राहत के बाद अब आप फिर से गर्मी का प्रकोप झेलने के लिए तैयार हो जाइए. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के मौसम के लिए नया अपडेट जारी किया है. लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम का मिजाज देखकर ही घर से बाहर निकलें. 


दिल्ली में 8-9 मई को लू की स्थिति


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में 7-8 मई को लू चल सकती हैं. वहीं राजस्थान में 7 से 9 मई तक तेज गर्मी पड़ने वाली है. इसमें लू चलना भी शामिल है. दक्षिण हरियाणा, दक्षिण पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, विदर्भ और दिल्ली में 8-9 मई को लू की स्थिति रहेगी.  


अंडमान-निकोबार में हो सकती है तेज बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर शुक्रवार यानी आज लो प्रेशर एरिया बन रहा है. जिसके चलते अगले 48 घंटों के अंदर अंडमान-निकोबार आइलैंड में 6 से 8 मई तक तेज बारिश हो सकती है. 


ये भी पढ़ें- Weather Updates: कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें मौसम का हाल? IMD ने जारी किया ये अलर्ट


उत्तर भारत में अभी राहत की उम्मीद नहीं


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गर्मी से राहत की उम्मीद कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी इंतजार करना होगा. बुधवार को उत्तर भारत में आया पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है और हाल-फिलहाल में कोई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आता दिख नहीं रहा है. ऐसे में लोगों को तेज धूप और लू का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा.


LIVE TV