दुधनोई (असम): असम के वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता हिमंत विश्व सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्यसभा में नागरिकता विधेयक का पारित न होना असम के लिए हार है और दावा किया कि इसके बिना राज्य की 17 विधानसभा सीटों पर बांग्लादेशी मुसलमानों का कब्जा हो जाएगा. पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक सरमा ने कहा कि पार्टी विधेयक को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसी संकल्प के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव से पहले संसद के अंतिम सत्र यानी बजट सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के साथ ही लोकसभा से पारित यह विधेयक निरर्थक हो गया. लोकसभा में इसे आठ जनवरी को पारित किया गया था.


उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि राज्यसभा में नागरिकता विधेयक का पारित न होना असम के लिए हार है. विधेयक के बिना राज्य की 17 विधानसभा सीटों पर बांग्लादेशी मुसलमानों का कब्जा हो जाएगा.' सरमा ने कहा, '(असमिया) समुदाय की रक्षा कौन करेगा.'  


'एनडीए के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है' 
उन्होंने कहा कि एनडीए के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है इसलिए वह विधेयक पेश नहीं कर सका. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलते ही इस विधेयक को फिर से लाया जाएगा.


सरमा ने कहा, 'मेरी पार्टी विधेयक का समर्थन करती है. बीजेपी इसके लिए प्रतिबद्ध है और सदैव प्रतिबद्ध रहेगी. बीजेपी इसी प्रतिबद्धता के साथ (चुनाव) लड़ेगी.' 


(इनपुट - भाषा)