नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के लक्ष्मीबाई कॉलेज (Lakshmibai College) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल हिंदी डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नीलम ने अपनी ही एक सहयोगी प्रोफेसर और विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर रंजीत कौर पर थप्पड़ (Associate Professor Slap Case) जड़ने का आरोप लगाया है.


एसोसिएट प्रोफेसर ने लगाया बड़ा आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नीलम का आरोप है कि एक मीटिंग के दौरान उनकी सहयोगी ने उन्हें थप्पड़ मारा. इसकी शिकायत डॉक्टर नीलम ने पुलिस और कॉलेज प्रिंसिपल के पास दोनों जगह की है.


ये भी पढ़ें- तालिबान ने महिलाओं को दिखाए तेवर, झूठा आजादी का ख्‍वाब; सच्‍चाई बुर्का और हिजाब


बता दें कि एसोसिएट प्रोफेसर की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, बीते सोमवार को हिंदी विभाग की एक मीटिंग में विभागाध्यक्ष डॉक्टर रंजीत कौर की चर्चा को लेकर बनाए गए नोट पर साइन करवाए जा रहे थे.



उस दिन क्या हुआ था?


डॉक्टर नीलम का आरोप है कि जब साइन करने के लिए दस्तावेज उनके पास आया तो वो नोट को ध्यान से पढ़ने लगीं. बस इसी पर विभागाध्यक्ष डॉक्टर रंजीत कौर ने उनपर मिनट्स को बिना पढ़े साइन करने के लिए दबाव डाला.


ये भी पढ़ें- मशहूर शायर मुनव्वर राणा का विवादित बयान, तालिबान को लेकर कही ये बात


पीड़ित एसोसिएट प्रोफेसर का आरोप है कि जब उन्होंने बिना पढ़े नोट पर साइन करने से इनकार किया तो विभागाध्यक्ष डॉक्टर रंजीत कौर ने उन्हें मीटिंग में ही सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. वहीं आरोपी प्रोफेसर रंजीत कौर इन सभी आरोपों से साफ इंकार कर रही हैं. डॉक्टर रंजीत ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी जानबूझकर नहीं किया है.


वहीं दूसरी तरफ छात्र संगठन SFI ने इस घटना के खिलाफ लक्ष्मीबाई कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया. छात्र संगठन का आरोप है कि दलित होने की वजह से डॉक्टर नीलम के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया गया. ऐसे में डीयू प्रशासन से मामले की जांच और डॉक्टर रंजीत कौर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.


LIVE TV